Bageshwar Dham Sarkar Contact Number : आजकल देश-विदेश में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की चर्चा जोरों पर है. हर जगह पर उन्हीं की बातें हो रही हैं. ऐसे में कई भक्त हैं जो उनसे मिलना चाहते हैं लेकिन बहुत बार होता है कि लोग या यूं कह लें बुजुर्ग लोग किसी कारण से बागेश्वर धाम नहीं जा पाते हैं. इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं बागेश्वर धाम सरकार के फोन नंबर की. (Contact Number of Bageshwar Dham Sarkar) बागेश्वर धाम महाराज से कैसे बात हो सकती है? क्या बागेश्वर धाम से पूरी जानकारी फोन पर (Bageshwar Dham Sarkar Phone Number) मिल सकती हैं?
Travel Junoon आपको बागेश्वर धाम सरकार का फोन नंबर (Bageshwar Dham Sarkar Phone Number) बताने जा रहा है. इस नंबर (Contact Number of Bageshwar Dham Sarkar) के जरिए आप सीधा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से संपर्क कर सकते हैं.
इस नंबर पर ही आपको Bageshwar dham contact number अर्जी के बारे में जानकारी मिल सकती है, पेशी के बारे में जान सकते हैं. बागेश्वर धाम कॉन्टैक्ट नंबर, बागेश्वर धाम का संपर्क सूत्र और बागेश्वर धाम सरकार का मोबाइल नंबर जैसे कई सवाल भक्त इंटरनेट पर भी तलाशते रहते हैं.
हिंदुओं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक बन चुका बागेश्वर मंदिर धाम सरकार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है. बागेश्वर धाम मंदिर भगवान बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है. यह छतरपुर जिले की खजुराहो पन्ना रोड पर स्थित गढ़ा नाम के छोटे से कस्बे में है.
अगर आप बागेश्वर धाम सरकार मंदिर जाना चाहते हैं तो सड़क मार्ग के जरिए या ट्रेन या हवाई मार्ग से भी यहां पहुंच सकते हैं. भोपाल से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 350 किलोमीटर है. बागेश्वर धाम ट्रेन से जाना चाहते हैं तो सबसे पास छतरपुर रेलवे स्टेशन (Chhatarpur Railway Station) अथवा खजुराहो रेलवे स्टेशन (Khajuraho Railway Station) है.
इस रेलवे स्टेशन से आपको टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएंगी. छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी 25 किलोमीटर है. दिल्ली से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 444 किलोमीटर है. अपनी निजी गाड़ी या बस से आप 12 घंटे का सफर तय करके आप बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं.
बागेश्वर धाम पहुंचने से दो किलोमीटर पहले ही गाड़ियों को भीड़ के कारण रोक दिया जाता है. सुबह 8 बजे के पहले आप गाड़ी लेकर मंदिर के पीछे तक जा सकते हैं. वरना दो किलो मीटर पहले ही पार्किंग में निजी वाहन को खड़ा करके आप पैदल या फिर टैक्सी से जा पाएंगे. भीड़ के कारण टैंपो मिलना कुछ मुश्किल हो सकता है, इसलिए पैदल यात्रा करें.
Maha Kumbh Mela in 2025 : कुंभ मेला हर 3 साल, अर्ध कुंभ मेला हर… Read More
Ujjain Mahakal Bhasma Aarti Darshan : उज्जैन महाकाल भस्म आरती दर्शन के साथ दिव्य आनंद… Read More
Kulgam Travel Blog : कुलगाम शब्द का अर्थ है "कुल" जिसका अर्थ है "संपूर्ण" और… Read More
Vastu Tips For Glass Items : बहुत से लोग अपने रहने की जगह को सजाने… Read More
Travel Tips For Women : महिलाओं के लिए यात्रा करना मज़ेदार और सशक्त बनाने वाला… Read More
Kishtwar Tourist Places : किश्तवाड़ एक फेमस हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध… Read More