Bageshwar Dham Sarkar Guru Mantra : बागेश्वर धाम से आप भली-भांति परिचित होंगे, बागेश्वर धाम भारत ही नहीं दुनिया में आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है. भारत वर्ष हमेशा से ऋषि और मुनियों का देश रहा है, यहां पर बड़े-बड़े ऋषि मुनि, महात्मा-संत हुए हैं.
हमारा देश देवी-देवताओं का देश है और यहां पर सभी धर्मो के मंदिर हैं. प्राचीन काल से ही मंत्रों की मदद से देवी देवताओं को प्रसन्न किया जाता रहा हैं. मंत्रों की अपनी शक्तियां हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बागेश्वर धाम सरकार के मूल गुरू मंत्र के बारे में.
बागेश्वर धाम का मूल मंत्र “ॐ बागेश्वराय नमः” हैं और सभी लोग इसी मंत्र का जाप करते हैं. बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री जी इसी मंत्र का उच्चारण करने के लिए कहते हैं.
भारत वर्ष में मंत्रों का अपना अलग महत्व रहा है. कहा जाता है कि मंत्रो का उच्चारण करने से देवी देवताओं को प्रसन्न किया जा सकता हैं और अपनी मनोकामनाओं को पूरा किया जा सकता है. हिंदू धर्म में बहुत से मंत्र प्रचलित हैं.
बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री के अनुसार अगर आप घर बैठे ही “ॐ बागेश्वराय नमः” मंत्र का जाप करते हैं , तो आपकी सभी मनोकामनाए पूर्ण होंगी. घर पर रहकर बागेश्वर धाम मंत्र की माला भी कर सकते हैं.
बागेश्वर धाम की महिमा के चर्चे देश भर में मशहूर है, यहां जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है या अपनी किसी समस्या के निवारण की इच्छा रखता है, उनकी सभी समस्या इस पवित्र धाम में अवश्य दूर होती है.
इस धाम में धीरेन्द्र कृष्णा महाराज जो श्री हनुमान जी महाराज बालाजी धाम के नाम से बेहद प्रसिद्द व्यक्ति हैं, उनका यहां कथा और प्रवचन चलता रहता है.
वह बागेश्वर धाम आए लोगों की समस्या, दुःख दर्द का समाधान या मनोकामना बिना उनके बताए ही कागज़ में लिखकर दे देते हैं.
इनकी महिमा पूरे धाम में काफी चर्चित है. इसे सुनने व बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए लोग कई मीलों का सफर करके आते हैं. इसके अलावा जो लोग दर्शन के लिए धाम नहीं पहुंच पाते, उन्हें भी लाइव प्रसारण के माध्यम से दर्शन और राम कथा सुनने का अवसर प्राप्त हो जाता है.
श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में एक लोकप्रिय धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक अच्छे विद्वान हैं. भागवत महापुराण के कथावाचक हैं. बिना बताए लोगों के मन को जान लेते हैं और उसका समाधान भी बताते हैं. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं और भगवान बालाजी की कृपा से लोगों के मन को जानते हैं.
बागेश्वर धाम का इतिहास जानिए. बागेश्वर धाम भूत भवन महादेव गढ़ा में स्थित है और वह चंदेल कालीन सिद्धपीठ है. मंदिर के भवन की स्थापना गांव वालों ने 1986 में की थी.
उसके बाद यहां के बाबा पंडित 1987 के बीच गांव सेतुलाल गर्ग चित्रकूट से दीक्षा प्राप्त कर बागेश्वर धाम पहुंचे, जिसके बाद 1989 में एक विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया. इसके बाद बागेश्वर धाम लोकप्रिय होने लगा.
बागेश्वर धाम जाने के लिए आप सड़क मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं और वायु मार्ग का भी प्रयोग कर सकते हैं हम आपको यहां पर दोनों मार्गों की जानकारी देंगे अगर आप सड़क मार्ग से आना चाहते हैं तो कैसे आ सकते हैं और अगर आप वायु मार्ग से आना चाहते हैं तो कैसे आप यहां आ सकते हैं. ये भी आप जान सकते हैं
अगर आप हवाई जहाज के माध्यम से बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बागेश्वर धाम के नजदीकी एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट पर आना होगा. खजुराहो एयरपोर्ट पर आने के लिए आप दिल्ली से फ्लाइट बुक कर सकते हैं.
अगर आप छोटे शहरों से आ रहे हैं, जैसे भोपाल-ग्वालियर तो यहां से आप किसी और जगह की कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर भी आ सकते हैं.
खजुराहो से आपको बस के माध्यम से छतरपुर आना होगा और फिर छतरपुर से आप कोई प्राइवेट टैक्सी बुक करके बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं.
बागेश्वर धाम की लोकेशन सर्च कर आप जान पाएंगे कि यह जगह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में है. यहां आने के लिए सबसे पहले आपको छतरपुर आना होगा. छतरपुर से आपको पन्ना खजुराहो मार्ग पर जाना होगा. छतरपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर पर आपको गढ़ा टावर दिखाई देगा. यहां से कुछ किलोमीटर अंदर बागेश्वर धाम स्थित है.
अगर आप बागेश्वर धाम ट्रेन से जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले जहां से आप जा रहे हैं, वहां से छतरपुर तक की ट्रेन बुक करनी होगी. छतरपुर रेलवे स्टेशन ही यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन है.
अगर आपको छतरपुर की ट्रेन नहीं मिलती है, तो आप खजुराहो, महोबा रेलवे स्टेशन की ट्रेन भी ले सकते हैं. वहां से बस की सेवा आपको छतरपुर तक के लिए मिल जाएगी.
अगर आप दिल्ली से आ रहे हैं, तो वहां से आपको एक से दो ट्रेनें ही सीधे छतरपुर के लिए मिलेंगी, लेकिन अगर आप भोपाल की तरफ से आ रहे हैं, तो यहां से 4 से 5 ट्रेन छतरपुर के लिए चलती है. आपको इन ट्रेनों की मदद से छतरपुर पहुंच सकते हैं.
छतरपुर से आपको बस का सहारा लेना है या आप कोई प्राइवेट टैक्सी या कार भी कर सकते हैं जो कि आपको छतरपुर से 33 किलोमीटर दूर खजुराहो पन्ना रोड पर ले जाएगी. उसके बाद आपको उस रोड से गंज नामक जगह से अंदर जाना होगा उस रोड से कुछ ही किलोमीटर अंदर बागेश्वर धाम का स्थान है.
छतरपुर बस स्टैंड से शेयर्ड ऑटो की सवारी सीधा बागेश्वर धाम तक मिल जाती है. किराया 40 रुपये है.
अगर आप बस के माध्यम से बागेश्वर धाम दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको सबसे पहले छतरपुर आना होगा. आप पता कर लें कि आपके शहर से छतरपुर के लिए कोई बस चलती है या नहीं चलती है.
अगर आपके यहां से बस चलती है तो आप उसमें बैठकर छतरपुर आ सकते हैं. दिल्ली से छतरपुर के लिए बस चलती है जो कि आपको आसानी से छतरपुर लाती है.
आपको छतरपुर आ जाना है. फिर आपको वहां से शेयर्ड ऑटो या टैक्सी मिल जाएगी, जो आपको सीधा बागेश्वर धाम लेकर जाएगी.
बागेश्वर धाम में अर्जी पूरी करने के लिए जब आप जाते हैं तो वहां रहने के लिए भी आपको व्यवस्था मिल जाएगी. बागेश्वर धाम में कई जगह रैन बसेरा बना हुआ है, जहां आपको निवास के लिए जगह मिल जाएगी. इसके अलावा बागेश्वर धाम में सुबह 10 बजे और रात को 8 बजे भोजन में प्रसाद दिया जाता है और यदि आप किसी होटल में रुकना चाहते हैं तो आपको बागेश्वर धाम से 30 किलोमीटर दूर खजुराहो में होटल मिल जाएंगे. यहां आप अपनी सुविधा अनुसार रह सकते हैं.
Pushkar Full Travel Guide - राजस्थान के अजमेर में एक सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर-पुष्कर… Read More
Artificial Jewellery Vastu Tips : आजकल आर्टिफिशियल ज्वैलरी का चलन काफी बढ़ गया है. यह… Read More
Prayagraj Travel Blog : क्या आप प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े तीर्थयात्रियों के जमावड़े,… Read More
10 Best Hill Stations In India : भारत, विविध लैंडस्कैप का देश, ढेर सारे शानदार… Read More
Mirza Nazaf Khan भारत के इतिहास में एक बहादुर सैन्य जनरल रहे हैं. आइए आज… Read More
Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस भारत के सबसे खास दिनों में से एक है.… Read More