Interesting Travel FactsTeerth Yatra

Ayodhya Ram Mandir : जानें, आप किस दिशा से राम मंदिर में कर सकते हैं Entry, कितनी चढ़नी हैं सीढ़ियां

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में भगवान राम मंदिर की तैयारियां जोरों पर हैं. 22 जनवरी को रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह हुआ था. इस प्रतिष्ठा समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया था. उनके साथ-साथ आम जनता को भी इस शुभ अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिला था. राम मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी लगातार दूर-दूर तक पहुंच रही है. आइए जानें कि किस दिशा से दर्शनार्थी राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे और कितनी सीढ़ियां चढ़कर रामलला के दर्शन कर सकेंगे.

पूर्व से प्रवेश|| entry from the east

हाल ही में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल के सचिव चंपत राय ने मंदिर के मानचित्र के माध्यम से सभी को जानकारी प्रदान की। चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर में श्रद्धालुओं को पूर्व दिशा से प्रवेश करना होगा. साथ ही निकास दक्षिण दिशा से होगा. राम मंदिर में विभिन्न स्थानों पर कुल 44 दरवाजे बनाए जा रहे हैं और विभिन्न मंदिरों में प्रवेश इन्हीं दरवाजों से होगा. मुख्य मंदिर का निर्माण पूरा होते ही अन्य मंदिरों का निर्माण शुरू हो जाएगा.

चढ़ने के लिए 32 सीढ़ियां || 32 stairs to climb

चंपत राय ने यह भी जानकारी दी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों को कितनी सीढ़ियां चढ़नी होंगी. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए भक्तों को 32 सीढ़ियां चढ़नी होंगी.  दिव्यांगों की सुविधा के लिए मंदिर के पश्चिमी भाग में लिफ्ट जैसी विशेष व्यवस्था की गई है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!