Lifestyle

Vijaya Ekadashi 2024 : विजया एकादशी के दिन भूलकर नहीं करें ये काम

Vijaya Ekadashi 2024 : फाल्गुन मास की एकादशी तिथि को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है और यह इस साल 6 मार्च को पड़ रही है. विशेषज्ञ द्वारा सलाह दी गई क्या करें और क्या न करें के बारे में पढ़े ये आर्टिकल…

विजया एकादशी 2024 पर क्या करें || What To Do On Vijaya Ekadashi 2024

आपको सलाह दी जाती है कि विजया एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें, साफ कपड़े पहनें और भगवान विष्णु का ध्यान करें.
प्राचीन शास्त्रों के अनुसार पवित्र नदी गंगा में स्नान करना बहुत महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है. हालांकि, यदि यह आपके लिए संभव नहीं है, तो आपको अपने स्नान में गंगा जल की कुछ बूंदें मिलानी चाहिए.
साथ ही इस दिन दान करने से सौभाग्य की संभावना भी बढ़ जाती है.
आपको उनकी कृपा पाने के लिए इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही आपको पीपल के पेड़ की परिक्रमा करनी चाहिए.

Astro Tips For Home Temple : जानिए आपको घर में शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं

भगवान विष्णु को हल्दी, केसर और केला अर्पित करने से आप सभी प्रकार की वैवाहिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. बाद में इन्हें अपने लिए खाना बनाते समय इस्तेमाल करें ताकि आप इन्हें प्रसाद के रूप में खा सकें.

विजया एकादशी 2024 पर क्या न करें || What Not To Do On Vijaya Ekadashi 2024?

सनातन धर्म में एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित है, खासकर विजया एकादशी के दिन.
आपको भी ऐसे शुभ दिन पर झूठ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि इससे आपके जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं.
आपको सात्विक आहार लेना चाहिए और मांस, शराब, प्याज या लहसुन का सेवन करने से बचना चाहिए.

Guruwar Ke Upay : गुरुवार के दिन ट्राई करें ये उपाय, होगी पैसों की बारिश

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!