Lifestyle

Guruwar Ke Upay : गुरुवार के दिन ट्राई करें ये उपाय, होगी पैसों की बारिश

Guruwar Ke Upay: सनातन धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन विधि-विधान के साथ उनका पूजन किया जाता है. इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु दोष होता है तो उसे भी गुरुवार के दिन पूजा व उपाय करने से लाभ मिलता है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु व केले के पेड़ का पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सफलता मिलती है. अक्सर लोग धन कमाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं लेकिन उन्हें पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है. चाहकर भी घर में पैसा नहीं टिकता तो ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें गुरुवार के दिन अपनाने से धन की कमी दूर होती है.

Artificial Jewellery Vastu Tips : आर्टिफिशियल ज्वैलरी रखते समय रखें इन बातों का ध्यान

गुरुवार के उपाय || guruwar ke upay

अगर आपके जीवन में कठिनाइयां आ रही हैं और लाख कोशिशों के बाद भी आप छुटकारा नहीं पा रहे तो बेहतर होगा कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का विधि-विधान से पूजन करें. पूजन के दौरान यदि आप पीले रंग के वस्त्र धारण करेंगे तो अधिक फलदायी होगा. साथ ही दिन भर केवल पीले रंग की वस्तुओं का ही सेवन करना चाहिए.

यदि कोई व्यक्ति व्यापार में नुकसान का सामना कर रहा है तो गुरुवार के दिन अपने प्रतिष्ठान में हल्दी की माला लटकाएं. साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को पीले लड्डुओं को भोग लगाएं.
विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए भी गुरुवार की पूजा व व्रत बेहद ही फलदायी साबित होते हैं. मान्यता है कि गुरुवार के दिन व्रत कर केले के पेड़ की पूजा करें और जल अर्पित करें. इसके बाद देसी घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति का ध्यान करें. इससे विवाह में आ रही अड़चने दूर होंगी.
इसके अलावा गुरुवार के दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान करना भी शुभ माना जाता है और कहते हैं कि इससे व्यापार में आ रही अड़चने दूर होती हैं. साथ ही नौकरी के क्षेत्र में भी सफलता हासिल होती है.

Vastu Tips : नया घर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. ट्रेवल जूनुन इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!