Interesting Travel FactsLifestyle

Indian Railways : ट्रेन में मिल जाए गंदे Bedsheet तो ऐसे करें Complaint, तुरंत किया जाएगा चेंज

Indian Railways: भारतीय ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खास तौर पर एसी कोच की सुविधाओं में कुछ न कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं में से एक है- यात्रा के दौरान गंदे चादर का मिलना. हालांकि, सारे चादर साफ करके लिफाफे में पैक होते हैं. पर, कई बार ठीक से सफाई न होने के कारण गंदे चादर ही यात्रियों को बांट दिए जाते हैं. इसका पता लिफाफा को खोलने के बाद ही चल पाता है. पैसेंजर्स के सामने यह एक बड़ी समस्या होती है। लेकिन राहत की बात ये है कि आप बदलवा सकती हैं.

अटेंडेंट से शिकायत करने पर हो सकता है कि वो इग्नोर कर दे. लेकिन, यहां हम एक टिप्स बताने वाले हैं, जिसके जरिए अगर आप कंप्लेन करते हैं तो इसकी सुनवाी अवश्य होगी, यही नहीं, आपके गंदे चादर भी मिनटों में बदल दिए जाएंगे. तो चलिए जानते हैं यह कैसे संभव है.

Indian Railway Coach Cost : एक ट्रेन बनाने में आता है इतना खर्च, एक कोच कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

ट्रेन में मिले गंदे चादर के लिए कहां करें शिकायत || Where to complain about dirty bed sheets found in train

अगर अटेंडेंट के पास शिकायत करने पर वो चादर खत्म होने का बहाना करके बात को टाल देते हैं, तत्काल यात्री को रेल मदद कॉन्टैक्ट नंबर 139 पर फोन करना चाहिए. कॉल पर आपको तिसरे नंबर पर कंप्लेन करने का विकल्प दिया जाएगा. इसके बाद आपसे यात्रा की डिटेल्स में पीएनआर नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा. अगर आपके पास पीएनआर नहीं है तो ट्रेन नंबर बताने से भी काम चल जाएगा. शिकायत दर्ज होने के बाद कंट्रोल इसे संबंधित जोन और डिवीजन में भेजता है. इसके बाद कुछ ही देर में आपके कंप्लेन पर सुनवाई की जाती है.

सुनवाई में देरी होने पर क्या होता है ||What happens when a hearing is delayed

अगर आपके कंप्लेन करने के 2 घंटे के अंदर समाधान नहीं हुआ तो शिकायत सीधा रेलवे मंत्रालय के पास खुद पहुंच जाती है. ऐसी स्थिति में अधिकारी को समाधान में देरी होने का जवाब देना पड़ता है. इसलिए रेलवे कर्मचारी की ओर से सुनवाई में विलंब नहीं किया जाता है. इसके अलावा आपकी समस्याओं का पर कितना काम किया गया इसको लेकर रेलवे मंत्रालय की ओर से फीडबैक भी लिया जाता है.

Indian Railways Platform Ticket Rules : प्लेटफॉर्म टिकट के साथ भी ट्रेन में कर सकते हैं यात्रा, जानिए कैसे

रेल मदद ऐप की भी ले सकते हैं सहायता|| You can also get help from Rail Madad App

आप रेल मदद ऐप को डाउनलोड करके भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. ऐप में आपको अपनी यात्रा की जानकारी, जैसे ट्रेन नंबर, पीएनआर, बर्थ नंबर आदि दर्ज करनी होगी. इसके साथ आप यहां गंदे चादर की तस्वीर भी अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, आप रेलवे के सोशल मीडिया अकाउंट, जैसे ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर भी शिकायत कर सकते हैं.

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!