Lifestyle

Hair Fall Tips : इस तरह माइल्ड शैम्पू से बाल धोने से रुक सकता है बालों का झड़ना, जानिए कैसे

Hair Fall Tips : बाल झड़ने की समस्या से निजात पाने के लिए लोग महंगे हेयर ट्रीटमेंट पर काफी पैसे खर्च करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप सही तरीके से अपने बालों को धोना शुरू कर दें तो आपके बालों से जुड़ी आधी से ज्यादा समस्याएं हल हो सकती हैं? भले ही आपको यह बात अजीब लगे, लेकिन यह 100 फीसदी सच है. अगर आप अपने बालों को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको शैम्पू करने के सही तरीके के बारे में भी पता होना चाहिए.

कितना शैम्पू इस्तेमाल करना चाहिए || How much shampoo should I use?

क्या आप भी केमिकल युक्त शैम्पू को सीधे अपने स्कैल्प पर लगाते हैं? आपका यह तरीका गलत है और इस तरीके को अपनाने से आपके बालों की सेहत को नुकसान हो सकता है. बाल धोने से पहले आपको एक कटोरी में बराबर मात्रा में शैम्पू और पानी लेना है और फिर दोनों को अच्छे से मिलाना है.

शैम्पू कैसे लगाएं? || How to apply shampoo?

शैम्पू और पानी के मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं. अब आपको अपने स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करनी है, जिससे आपके बालों की जड़ें मजबूत होंगी.

पानी के तापमान का ध्यान रखें || Pay Attention to the water temperature

सर्दियों का मौसम आते ही लोग गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत ज़्यादा गर्म पानी से नहाना आपकी त्वचा और आपके बालों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है? यही वजह है कि आपको बाल धोते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए.

ध्यान देने योग्य टिप्स || Tips to note

आपको हफ़्ते में कम से कम दो बार अपने बाल धोने चाहिए. इसके अलावा, आपको बाल धोने से एक या दो घंटे पहले तेल लगाना चाहिए. बाल धोने से पहले तेल लगाने की आदत आपके बालों की जड़ों को पोषण देने में कारगर साबित हो सकती है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!