Lifestyle

Dhanteras 2024 : धनतेरस कब है, 29 या 30 अक्टूबर? जानें सही तिथि, पूजा का समय, महत्व और बहुत कुछ

Dhanteras 2024 :पांच दिवसीय दिवाली त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है. पहले दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है, उसके बाद नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और अंत में भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में धनतेरस का विशेष महत्व होता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि के साथ कुबेर जी और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके साथ ही धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, वाहन, झाड़ू आदि नई चीजें खरीदने की परंपरा है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन कुछ नया खरीदने से धन में बरकत होती है. तो चलिए जानते हैं इस साल धनतेरस का त्योहार कब मनाया जाएगा और पूजा के लिए क्या समय सबसे अच्छा रहेगा.

धनतेरस 2024 तिथि और शुभ मुहूर्त || Dhanteras 2024 Date and Shubh Muhurat

हर साल धनतेरस का त्योहार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:31 बजे शुरू होगी. त्रयोदशी तिथि 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगी. धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. धनतेरस पूजा मुहूर्त 29 अक्टूबर को शाम 6:31 बजे से रात 8:13 बजे तक रहेगा. धनतेरस का महत्व धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहा जाता है. धनतेरस या धनत्रयोदशी दो शब्दों से मिलकर बना है, पहला है ‘धन’ जिसका अर्थ है धन-संपत्ति और दूसरा है ‘तेरस या त्रयोदशी’.

धनतेरस के दिन को धन्वंतरि त्रयोदशी या धन्वंतरि जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद का देवता माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर खरीदी गई चीजें अनंत फल देती हैं. कहा जाता है कि धनतेरस पर खरीदी गई चीजें भविष्य में तेरह गुना बढ़ जाती हैं, इसलिए धनतेरस पर सोना, चांदी, जमीन और वाहन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.

यहां दी गई जानकारी धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है. इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. ट्रैवल जूनून किसी भी बात की सच्चाई का कोई सबूत नहीं देता है.)

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!