China के Wuhan ने क्या क्या ‘छिपा’ रखा है?
Wuhan : साल 2020 , कोराना ( Covid 19 ) संकट के बाद जिस दूसरे नाम को लेकर चर्चा में रहेगा, वो China और उसका शहर Wuhan ही है. यह Central China के Hubei Province में स्थित है. Jianghan Plain, वो जगह जो Hanjiang River और Yangtze River के संगम से बनती है. यह शहर इसी Jianghan Plain पर है. Wuhan का नामकरण 3 टाउन से हुआ है, जिनके नाम क्रमशः पूर्व में Wuchang , वेस्ट बैंक पर Hankou और Hanyang हैं. इन तीन नामों से ही Wuhan को उसका नाम मिला है. एक तरह से Wuhan की पहचान Yellow Crane Tower और Dragon Boat Festival बन चुके हैं.
हालांकि, Wuhan एक इंटरेस्टिंग विशाल शहर है लेकिन फिर भी कुछ लोग इसे चीन के अन्य कोस्टल शहरों या बीजिंग से कम मॉर्डनाइज समझते हैं लेकिन हकीकत इसके उलट है. वास्तव में Wuhan मेन हाई टेक, एजुकेशन और फाइनेंशल सेंटर में से एक है.
शहरी आबादी के लिहाज से Wuhan चीन का 10वां सबसे बड़ा शहर है. सीनिक एरिया और बड़ी Yangtze River की वजह से यह टूरिस्ट की बड़ी पसंद भी है. Yangtze River , Shanghai और Sichuan शहरों को जोड़ने वाला प्रमुख कनेक्शन भी है. ये एक बड़ा ट्रांसपोर्टेशन हब भी है.
Hankou का ओल्ड टाउन, जो 18वीं सदी में, और 19वीं सदी की शुरुआत में Shanghai के बाद कभी China का सेकेंड लार्जेस्ट कमर्शियल सेंटर था, वो भी अब Wuhan का हिस्सा है. यहां खाने और ट्रांसपोर्ट के लिए बेहद कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
Wuhan अब Hubei Province की राजधानी है. एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया में इसकी आबादी एक करोड़ 11 लाख है. इसमें से लगभग 60 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में जबकि 40 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है.
History of Wuhan
Wuhan एक ऐसा शहर है जिसका शानदार इतिहास और आकर्षक वर्तमान है. प्राचीन इमारतों से मिले ऐतिहासिक अवशेषों से इस बात के प्रमाण मिले हैं कि Wuhan City का इतिहास 3500 साल पहले से है.
Wuhan घूमने की 5 बड़ी वजहें
1. Xinhai Revolution के बारे में पढ़ें
Wuchang Uprising जो 1911 में Xinhai Revolution की शुरुआत की वजह बना, उसका इतिहास इसी सरजमीं से जुड़ा हुआ है. Wuchang Uprising का Memorial Hall इतिहास जानने वालों के लिए आज भी आकर्षण का केंद्र है.
2. Yellow Crane Tower से देखें शहर
Yellow Crane Tower से आप न सिर्फ शहर के हैरान कर देने वाले नजारे ले सकते हैं बल्कि अंदर के आर्ट वर्क को भी देख सकते हैं. टावर के बाहर पार्क में Mao Pavilion भी घूमने लायक जगह है.
3. The TemplesGuinean Temple में एक हॉल है जिसमें बुद्ध स्टेच्यू रखी हुई हैं. Hongshan Tower की वजह से Boating Temple भी घूमने लायक जगह है.
4. Art Museums
अगर आप आर्ट के शौकीन हैं तो Hubei Museum of Art में आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न आर्ट की बड़ी झलक मिल जाएगी. और तो और Wuhan Art Museum 1920 की हैरिटेज बिल्डिंग में भी बना हुआ है.
5. The Dragon Boat Festival
Dragon Boat Festival हर साल जून महीने में ईस्ट लेक में मनाया जाता है. ये फेस्टिवल चीन में हर जगह मनाया जाता है लेकिन Wuhan इस परंपरा का जन्मस्थल है.
इसके अलावा नीचे Wuhan के उन मुख्य स्थलों के नाम हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं.
Dining in Wuhan
Wuhan में लोकल स्नैक्स के लिए जो फैमस प्लेस हैं उनमें Ji Qing Jie night street और Hu Bu Xiang breakfast street के नाम प्रमुख हैं. Ji Qing Jie में सभी तरह के स्पेशल फूड्स तो है हीं साथ में क्लासिकल म्यूजिशियन के द्वारा एंटरटेनमेंट भी है. जो स्नैक्स विजिटर्स की लिस्ट में टॉप पर रहते हैं उनमें Re Gan Mian , Steamed Wuchang Fish और Fried Bean Sheets हैं.
वहीं, Hu Bu Xiang के स्ट्रीट स्टॉल लोकल हैबिट को सपोर्ट करते हैं और सस्ते टेस्टी फूड प्रोवाइड करते हैं वो भी स्किलफुल परफॉर्मेंस के साथ…. नदियों से घिरा होने की वजह से वुहान की डिशेज को मछलियों की वजह से शोहरत हासिल हुई है. Chairman Mao Zedong in his poem wrote: “I have just drunk the waters of Changsha Cometo eat the fish of Wuchang.”
Shopping in Wuhan
Han Zheng Street और walking street near Hanjiang Road दो ऐसी चॉइसेस हैं जहां Wuhan में आने वाला हर शॉपिंग लवर जरूर जाना चाहता हूं. यहां छोटी से छोटी दुकानें भी ग्राहकों से पटी रहती हैं.
Nightlife in Wuhan
Wuhan इंप्रेसिव नाइटलाइफ वाला शहर भी है. अब यहां लोगों के पास पहले से ज्यादा चॉइसेस हैं. घर पर रहकर टीवी देखने की बजाय स्थानीय लोग दोस्तों के साथ सिनेमा देखने जाते हैं, शाम को डिस्को पार्लर में वक्त बिताते हैं, बार-पब व अन्य जगहों पर विजिट करते हैं.
How to Get to Wuhan
Plane
The Wuhan Tianhe International Airport (WUH) डाउनटाउन एरिया से तकरीबन एक घंटे की दूरी पर है. आप ट्रेन या बस की राइड लेकर भी शहर पहुंच सकते हैं. बस का किराया ¥32, व टैक्सी का किराया लगभग ¥150 है.
Train
यहां कई सीधी ट्रेन हैं जो वुहान को China के अन्य बड़े शहरों जैसे Beijing, Xi’an, और Ghangzhou से कनेक्ट करती है.
[wpdevart_like_box profile_id=”910195959153199″ connections=”show” width=”300″ height=”550″ header=”big” cover_photo=”hide” locale=”en_US”]
Travel Junoon से जुड़ें… हमारे Facebook पेज को Like करें
Car
आप Yichang से Wuhan G50 को फॉलो कर पहुंच सकते हैं. Xinyang से Wuhan पहुंचना बेहद आसान है अर आप G4 से डाउन साउथ होकर आते हैं, वहीं G4 से नॉर्थ आने पर आप Changsha होकर Wuhan पहुंच सकते हैं.
Bus
Wuhan में Hankou और Wuchang बस स्टेशन हैं और आप Chongqing और Xi’an शहरों से आसानी से Wuhan पहुंच सकते हैं.
Where to Stay in Wuhan
अगर आप Yangtze river को निहारते हुए छुट्टी बिताना चाहते हैं तो Holiday Inn Wuhan Riverside में स्टे कर सकते हैं. The Renaissance Wuhan Hotel दूसरा बेहतरीन विकल्प है.
Popular Neighborhoods in Wuhan
Tanhualin Street – ट्रेडिशनल आर्किटेक्चर को इंजॉय करने के लिए एक दोपहर Tanhualin Street पर भी बिताएं. आर्ट गैलरीज को देखें और कैफेज को भी ट्राई जरूर करें.
Mo Shan – अगर आप हाइकिंग को इंजॉय करते हैं तो ये जगह आपके लिए ही है.
Jiqing Street – ये स्ट्रीट रात में ही जगमग होती है. आपको यहां कई आकर्षक रेस्टोरेंट मिल जाएंगे. यहां आप खाते खाते लाइव म्यूजिक का मजा ले सकते हैं.