What is Black Sea ? What is its relation with black colour? : ब्लैक सी (Black Sea) अटलांटिक ओशियन का एक मार्जिनल मेडिटेरियन सी (marginal mediterranean sea) है, यानी की मेडिटेरियन सी का ही एक हिस्सा है जो पूरी तरह से जमीन से घिरा हुआ है. इस लेख में हम जानेंगे कि ब्लैक सी को हिन्दी (What is the name of Black Sea in Hindi) में क्या कहते हैं? ब्लैक सी के नाम में ब्लैक यानी काला क्यों जुड़ा हुआ है (Why Black name associated with Black Sea)? इसका एरिया कितना (What is the area of Black Sea) है और अमेरिका-रूस के बीच ये भी एक वर्चस्व दिखाने का सेंटर पॉइंट क्यों है?
What is Black Sea के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ब्लैक सी को हिन्दी में काला सागर या कृष्ण सागर कहते हैं
काला सागर या ब्लैक सी का एरिया 436,400 स्क्वेयर किलोमीटर का है, वर्ग मील के हिसाब से ये एरिया 168,500 वर्ग मील का है. इसमें आज़ोव सागर शामिल नहीं है. What is Black Sea से जुड़ी जानकारी ये है कि ब्लैक सी की अधिकतम गहराई 2,212 मीटर (7,257 फीट) और 547,000 km3 है.
काला सागर अटलांटिक ओशियन (Atlantic Ocean) में मार्जिनल मेडिटेरियन सी है. यह यूरोप और एशिया के बीच स्थित है. यह बाल्कन (Balkans) के पूर्व में, पूर्वी यूरोपीय मैदान (East European Plain) के दक्षिण में, काकेशस के पश्चिम में (west of the Caucasus) और अनातोलिया (Anatolia) के उत्तर में स्थित है. यह बुल्गारिया, जॉर्जिया, रोमानिया, रूस, तुर्की और यूक्रेन से घिरा हुआ है. ब्लैक सी की सहायक नदियां मुख्य रूप से डेन्यूब, नीपर और डॉन है. 6 देशों का समंदर संग कोस्टलाइन है जबकि ड्रेनेज बेसिन के हिस्से में 24 देशों की सीमाएं लगती हैं.
काला सागर (Black Sea) -काला सागर के नाम के पीछे कई वजहें बताई जाती हैं लेकिन सबसे बड़ी वजह है सर्दियों में सागर का पानी काला दिखाई देना. शुरुआत में नाविकों ने इसे काला सागर कहना शुरू किया और बाद में यही इसका नाम भी पड़ गया.
काला सागर की ज्योग्रफी रूस को कई जियोपॉलिटिकल फायदे देती है. यह एक अहम स्ट्रैटिजिक लोकेशन है. ब्लैक सी का रीजन सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है और यह रूस के साथ हिस्टोरिकल रूप से जुड़ा हुआ है.
काला सागर में अमेरिका की रुचि इसलिए है क्योंकि ब्लैक सी बुल्गारिया, जॉर्जिया, रोमानिया, रूस, तुर्की और यूक्रेन से घिरा है. इनमें NATO के सदस्य भी शामिल हैं.
10 Best Hill Stations In India : भारत, विविध लैंडस्कैप का देश, ढेर सारे शानदार… Read More
Mirza Nazaf Khan भारत के इतिहास में एक बहादुर सैन्य जनरल रहे हैं. आइए आज… Read More
Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस भारत के सबसे खास दिनों में से एक है.… Read More
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़… Read More
Prayagraj Travel Blog : क्या आप प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े तीर्थयात्रियों के जमावड़े,… Read More
Kitchen Tips : किचन की सफाई और खाने-पीने की चीजों को सही तरीके से स्टोर… Read More