Interesting Travel Facts

Eiffel Tower Tickets UPI Payment : Indian Tourist अब एफिल टावर देखने के लिए UPI से बुक कर सकते हैं टिकट

Eiffel Tower Tickets UPI Payment :  अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब भारतीय टूरिस्ट यूपीआई पेमेंट के जरिए पेरिस के एफिल टावर के टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही फ्रांस में कई और पेमेंट यूपीआई पेमेंट के जरिए के शुरू किया जा सकता है. यह सुविधा 02 फरवरी, 2024 से शुरू की जाने की घोषणा की गई है. आइए जानते हैं इस नियम के बारे में सबकुछ

एनपीसीआई के मुताबिक क्या है नियम || What are the rules of NPCI?

यह सुविधा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI, एनपीसीआई) और फ्रांस की ई-कॉमर्स और भुगतान कंपनी लायरा के बीच साझेदारी के माध्यम से शुरू की गई है. एनपीसीआई ने कहा है की उसकी शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट (एनआईपीएल) के तहत फ्रांस में यूपीआई पेमेंट स्वीकार करने को कहा है. इसकी शुरुआत इंडियन टूरिस्ट एफिल टावर देखने के लिए कर सकते हैं.

10 Beautiful Cities in the World : ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर

असल में फ्रांस की राजधानी पेरिस में इंडियन एंबेसी की ओर से साल 2024 के गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह के दौरान एनपीसीआई ने इसकी घोषणा की। इस सुविधा का भारतीय टूरिस्ट के लिए इसलिए खास माना जा रहा है, क्योंकि एनआईपीएल प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पेरिस के एफिल टावर घुमने जाने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों में भारतीयों का स्थान दूसरे नंबर पर हैं.

UPI उपयोगकर्ता के लिए प्रभावशाली आधार हो सकता है || UPI can be an influential base for the user

एनआईपीएल के नए आंकड़ों के अनुसार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक व्यापक उपयोगकर्ता का आधार हो सकता है, जहां केवल भारत में 380 मिलियन (38 करोड़) से ज्यादा उपयोगकर्ता है. अकेले पिछले महीने में, इस मजबूत तरीके से अपनाए गए भुगतान प्लेटफॉर्म के माध्यम से 12.2 बिलियन (1220 करोड़) लेनदेन की सुविधा प्रदान की गई थी.

Tourist places in Thrissur : त्रिशूर में ये 10 जगहें हैं घूमने के लिए बेहतरीन

यूपीआई पेमेंट के माध्यम से एफिल टावर के टिकट बुक करने के लिए, भारतीय पर्यटकों को इन चरणों का पालन करना होगा:

एफिल टावर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
“टिकट खरीदें” बटन पर क्लिक करें.
“यूपीआई” भुगतान विकल्प चुनें.
अपना यूपीआई आईडी दर्ज करें.
पे” बटन पर क्लिक करें.
पमेंट सफल होने के बाद, टूरिस्ट को उनके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर एक टिकट भेजा जाएगा.यात्री एफिल टावर के अलावा होटल्स और ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यूपीआई पेमेंट के माध्यम से एफिल टावर के टिकट बुक करने के कई फायदे हैं. इनमें शामिल हैं:

यह एक सुविधाजनक और बिना किसी परेशानी के टिकट बुक किया जा सकता है.
यात्रियों के लिए यह एक सुरक्षित भुगतान विधि साबित हो सकती है.
यह भारतीय पर्यटकों के लिए लागत प्रभावी हो सकता है, क्योंकि उन्हें लेनदेन शुल्क का भुगतान करने की दूसरे माध्यमों का सहारा लेनी नहीं है.

यूपीआई पेमेंट के माध्यम से एफिल टावर के टिकट बुक करने की सुविधा का भारतीय पर्यटकों ने स्वागत किया है. यह सुविधा भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को मजबूत करने में भी मदद करेगी.

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!