Null Stern hotel Switzerland : आप सभी ने कई अलग-अलग आलीशान और चमचमाती इमारत वाले होटल्स देखे होंगे और कई बार इनमें से कुछ में ठहरने का भी मजा लिया होगा लेकिन जरा सोचिए क्या बिना छत, दीवार और बाथरूम के कोई होटल हो सकता है?
जी हां, विश्व में एक ऐसा होटल मौजूद है जिसमें न तो छत है और न ही दीवार और बाथरूम. इसके बावजूद भी यह होटल दुनियाभर के पर्यटकों के लिए काफी पसंदीदा बन गया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी अनोखे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं.
यहां है बिना दीवार और छत वाला होटल || Here is a hotel without walls and roof
दुनिया का यह अनोखा होटल धरती का स्वर्ग कहा जाने वाले देश स्विट्जरलैंड स्थित गोब्सी नामक पर्वत पर निर्मित है और इसका नाम नल स्टर्न (Null Stern) है. पर्वत शिखर पर मौजूद इस होटल के फर्श का निर्माण टाइल्स से किया गया है.और एक बिस्तर को काफी आकर्षक और सुन्दर तरीके से सजाया गया है.
बिना छत और दीवार वाले नल स्टर्न होटल को हाल ही में कुछ दिन पहले खोला गया है ताकि पर्यटक खुले आसमान और तारों के बीच एक अच्छी रात गुजार सकें और उस पल को यादगार बना सके.
रूम सर्विस और टीवी की है सुविधा
टूरिस्ट के बीच आकर्षण का केंद्र बने इस होटल में रूम सर्विस के साथ-साथ पर्यटकों के मनोरंजन के लिए लिए टीवी की सुविधा दी गई है. हालांकि, इस होटल में बाथरूम की सुविधा नहीं है. ऐसे में होटल में रुकने वाले पर्यटकों को 4-5 मिनट पैदल चलकर कुछ दूर जाना पड़ता है. इन सबके बाद भी टूरिस्ट के बीच यह काफी फेमस हो रहा है.
होटल का कितना है किराया || how much is the hotel rent
इस होटल के एक रात के किराए की बात करें तो तकरीबन 15 हजार रुपये है. वहीं कुछ लोगों के अनुसार यहां एक रात ठहरने का किराया 20 हजार के आसपास है. इसके अलावा यहां अपनी-अपनी बारी के लिए तकरीबन 9 हजार से अधिक सैलानी इंतजार कर रहे हैं.
Bandipore Travel Blog : बांदीपुर जिला (जिसे बांदीपुरा या बांदीपुर भी कहा जाता है) कश्मीर… Read More
Anantnag Travel Blog : अनंतनाग जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के सबसे खूबसूरत… Read More
Chhath Puja 2024 Day 3 : छठ पूजा कोई त्योहार नहीं है लेकिन इस त्योहार… Read More
High Uric Acid Control : लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों में हाई… Read More
Kharna puja 2024 : चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना मनाया जाता है.… Read More
Chhath Puja 2024 : महापर्व छठ 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू हो… Read More