Interesting Travel Facts

Metro Train Facts: जानें, रात को क्यों नहीं चलाई जाती है मेट्रो, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

Metro Train Facts : मेट्रो सिटी शहर में रहने वाले लोगों को मेट्रो के कारण काफी सुविधा मिल जाती है. कही भी जाने के लिए उन्हें सोचना नहीं होता है. मेट्रो की शुरुआत सुबह 5:30 बजे होती है और मेट्रो 11.30 बजे तक बंद हो जाती हैं. हालांकि कई लोग का यह सवाल होता है कि आखिर मेट्रो देर रात क्यों नहीं चलती हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं.

मेट्रो से मिलता है लाखों लोगों को फायदा || Interesting facts about  Metro Schema

सड़कों पर ट्रैफिक से बचने के लिए ज्यादातर लोग मेट्रो की सहायता लेते हैं। मेट्रो समय के साथ महंगे पेट्रोल को बचाने में भी मदद करती हैं. एक जगह से दूसरी जगह तक समय से जाने के लिए अधिकांस लोग मेट्रो की सहायता लेते हैं. ऐसे में हर दिन लाखों लोग मेट्रो से यात्रा करते हैं.  इसके बाद भी मेट्रो रात के समय नहीं चलती हैं। इसके पीछे का कारण आज हम आपको बताने वाले हैं.

मेट्रो रात भर क्यों नहीं चलती है || Why doesn’t the metro run all Night

दरअसल, मेट्रो सुबह से लेकर शाम तक लगातार चलती रहती हैं. मेट्रो एक भी मिनट का ब्रेक नहीं देती हैं. ऐसे में रात के समय सभी मेट्रो की मरम्मत की जाती हैं.. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात के समय सभी ट्रेनों और ट्रैक का मेंटेनेंस किया जाता है. ताकि दिन के समय मेट्रो में किसी भी तरह की दिक्कत ना आएं।.

डीएमआरसी ने कही ये बात || DMRC said this

हर दिन 12 बजे रात के बाद मेट्रो के ट्रैक की सही तरीके से जांच की जाती हैं. इस समय को मेगा ब्लॉक कहा जाता है.डीएमआरसी के अनुसार मेट्रो को 24 घंटे चलाना संभव नहीं होता है. क्योंकि 11:30 बजे आखिरी मेट्रो चलता है और डिपो तक पहुंचते- पहुंचते 12:30 हो जाता है.वैसे ही सुबह 5:30 बजे मेट्रो की शुरुआत करने के लिए मेट्रो को डिपो से 4:30 बजे निकाला जाता है। इसलिए रातभर मेट्रो की सुविधा लोगों को देना संभव नहीं हैं.

 

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!