Valentines Week Full List 2024: फरवरी का महीना मतलब प्यार और इजहार का. इस माह में लोग प्यार के रंग में डूबे होते हैं. 7 फरवरी से वैलेंटाइन डे वीक शुरू होता है. पहले दिन रोज डे, प्रॉपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और फिर वैलेंटाइन डे के साथ ये सप्ताह समाप्त होता है.
यह वैलेंटाइन वीक का पहला दिन है. इस दिन हर कोई अपने प्रियजनों को फूल भेजकर यह बताता है कि वे उनके जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं. वैलेंटाइन वीक के दौरान हर प्रेमी हर चीज से ज्यादा समय को महत्व देता है.
Honeymoon Destination in India : भारत के ये हैं 15 परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन
रोज़ डे के अगले दिन को प्रपोज़ डे के नाम से जाना जाता है और इस दिन पार्टनर अपने प्यार का इजहार करता है.
चॉकलेट डे के दिन पार्टनर एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं.
ज्यादातर लड़कियों को टेडी बियर पसंद होता है, इसलिए आप अपने पार्टनर से पूछ सकते हैं कि उसे कौन सा रंग पसंद है और इस तरह टेडी डे पर उसे एक गिफ्ट कर सकते हैं.
इस दिन लोग अपने प्रेमियों से वादा करते हैं कि वे जीवन भर उनके साथ रहेंगे और उनकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे.
इस दिन पार्टनर एक दूसरे से गले मिलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
किस डे 13 फरवरी को है, यह पार्टनर एक दूसरे किस करते हैं.
ये दिन कपल्स के लिए काफी खास होता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीताते हैं और एक-दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं या कहीं घूमने जाते हैं. साथ ही लोग इस दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट्स भी देते हैं.इस दिन आप अपने पार्टनर को लंच या डिनर पर ले जा सकते ंहैं. या फिर उनकी पसंद की कोई डिश बनाकर उन्हें खुश कर सकते हैं. इससे पूरे साल आपके पार्टनर को ये दिन याद रहेगा.
दिलचस्प बात यह है कि इस सप्ताह के बाद एंटी वैलेंटाइन वीक आता है जिसमें स्लैप डे, किक डे से लेकर ब्रेक अप डे तक शामिल है!
Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More
Christmas : इस लेख में हम बात करेंगे कि क्रिसमस क्यों मनाया जाता है और इससे… Read More
Christmas Shopping 2024 : क्रिसमस आने वाला है. ऐसे में कई लोग किसी पार्टी में… Read More
Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More
Hot water : सर्दियां न केवल आराम लेकर आती हैं, बल्कि कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं… Read More
Jaunpur Tour : उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर की यात्रा करना हमेशा एक सुखद अनुभव… Read More