Honeymoon Tour

Jammu Kashmir Tour Guide: जम्मू और कश्मीर में घूमने की 15 बेस्ट जगहें

Jammu Kashmir Tour Guide:  जम्मू और कश्मीर की खूबसूरती को शब्दों में बयां करना नामुमकिन है. बर्फ से ढके पहाड़, साफ-सुथरी झीलें, विशाल घास के मैदान और लुभावने बाग इस स्वर्ग में टूरिस्ट का स्वागत करते हैं. अगर आप यहां जाने की योजना बना रहे हैं, तो हमारे पास कश्मीर में टूरिस्ट प्लेस की लिस्ट है जिसमें जगहों के बारे में डिटेल में बताया गया हैं.

शायद ही भारत में कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो इस जन्नत की सैर करना नहीं चाहता होगा. Jammu Kashmir Tour Guide के इस आर्टिकल में हम आपको यहां की संपूर्ण जानकारी देंगे. जम्मू और कश्मीर भारतीय पर्यटकों की लिस्ट में टॉप पर रहता है, जहां की झीलें, नदियां, पहाड़ और बर्फ आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं. जम्मू और कश्मीर ना सिर्फ पर्यटन, बल्कि हनीमून मनाने वाले कपल्स के लिए भी भारत के किसी अन्य पर्यटन स्थलों से पहले आता है.

Table of Contents

Toggle

1. श्रीनगर – पूर्व का वेनिस || Srinagar – The Venice of the East

जम्मू और कश्मीर के शीर्ष 10 पर्यटन स्थलों में से एक श्रीनगर है. श्रीनगर को “पूर्व का वेनिस” कहा जाता है. श्रीनगर झेलम नदी के तट पर स्थित एक बेहद खूबसूरत एवं शानदार पर्यटक स्थल है. श्रीनगर को ही धरती का स्वर्ग कहा जाता है. श्रीनगर में, भारत से ही नहीं बल्कि अन्य देशों से भी पर्यटक यहां घूमने आया करते हैं.

श्रीनगर में पर्यटकों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाली स्थान डल झील है. यहां पर तो ऐसे कई और टूरिस्ट प्लेस मौजूद हैं जो पर्यटकों को काफी पसंद आते हैं. श्रीनगर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि श्रीनगर जाकर अगर आप शिकारा की सवारी नहीं कर पाए तो आपकी श्रीनगर ट्रिप अधूरी रह जाएगी.

श्रीनगर घूमने का सबसे अच्छा समय (Best time to visit Srinagar): अप्रैल से अक्टूबर

2. गुलमर्ग || Gulmarg

समुद्र तल से 2730 की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग स्कीइंग के लिए बहुत लोकप्रिय है. यह जम्मू और कश्मीर में घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थानों में से एक है क्योंकि स्कीइंग के अलावा आप यहां बर्फ से ढके पहाड़ों के व्यू का भी मजा ले सकते हैं. फूलों के मैदान और सदाबहार वन घाटियां गुलमर्ग को फेमस बनाती हैं. हनीमून मनाने वालों के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है.

गुलमर्ग घूमने का सबसे अच्छा समय (Best time to visit Gulmarg): अक्टूबर से जून

3. अमरनाथ || Amarnath

अमरनाथ जम्मू कश्मीर में विशेष रूप से हिंदू समुदाय के लिए प्रसिद्ध स्थानों में से एक है. हालांकि, हिंदू समुदाय के अलावा अमरनाथ यात्रा के चुनौतीपूर्ण पहाड़ी ट्रेक के लिए हर साल दुनिया भर के पर्यटकों द्वारा इस जगह का दौरा किया जाता है. यहां का शिवलिंग प्राकृतिक रूप से अमरनाथ गुफा के अंदर बर्फ से बना है. जुलाई और अगस्त के महीने में ही इस गुफा तक पहुंचा जा सकता है. Jammu Kashmir Tour Guide अमरनाथ यात्रा के बिना अधूरा है.

अमरनाथ यात्रा करने का सर्वोत्तम समय (Best time to visit Amarnath): जुलाई और अगस्त

4. पटनीटॉप || Patnitop

पटनी टॉप जम्मू कश्मीर में खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो जम्मू से लगभग 110 किलोमीटर दूर पटनीटॉप चिनाब घाटी के ऊपर 6,642 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं. यहीं नजदीक में चिनाब नदी बहती है. शिखर पर स्थित पटनीटॉप चिनाब घाटी के सुंदर व्यू के लिए पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हिल स्टेशन है.

पटनीटॉप का शांत और मनोरम वातावरण और यहां के सुंदर देवदार के पेड़, घुमावदार और ढलान वाले रास्ते पर्यटकों बहुत पसंद आते हैं. पटनीटॉप में ज्यादातर वही लोग घूमने आते हैं जो बर्फ की घाटियां देखने के शौकीन होते हैं.

सर्दियों के समय में पटनीटॉप चारों ओर बर्फ से ढक जाता है. पटनीटॉप में आप बर्फ से ढके पहाड़ों और अंतहीन घास के मैदानों के व्यू का मजा ले सकते हैं. यहां आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग आदि एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं.

पटनीटॉप घूमने का सबसे अच्छा समय (Best time to visit Patnitop): साल भर कभी भी

5. जम्मू || Jammu

राज्य का सबसे दक्षिणी भाग जम्मू, कश्मीर की शीतकालीन राजधानी भी है. जम्मू और कश्मीर के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह ही जम्मू अपने भव्य मंदिरों के लिए जाना जाता है. आप यहां पहाड़ और मैदान दोनों ही देख सकते हैं और सर्दियों के दौरान यहां का मौसम बहुत अच्छा हो जाता है. मंदिरों के अलावा आप यहां बौद्ध स्तूप भी देख सकते हैं.

Jammu Kashmir Tour Guide में हम आपको सुझाव देंगे जब आप यहां हों, तो मुंह में पानी लाने वाले डोगरा व्यंजनों को जरूर चखें.

जम्मू यात्रा करने का सबसे अच्छा समय (Best time to visit Jammu): सितंबर से मार्च

6. पहलगाम || Pahalgam

लिडर नदी के तट पर स्थित पहलगाम एडवेंचर प्रेमियों की पसंदीदा जगह है. अगर आप कभी जम्मू कश्मीर में करने के लिए एंडवेचर एक्टिविटी के बारे में सोचते हैं, तो आप पहलगाम जा सकते हैं. फिश फार्मिग, ट्रेकिंग यहां बेस्ट ऑप्शंस में हैं. जब आप पहलगाम की यात्रा करते हैं तो ऐसी बहुत सी एक्टिविटी होती हैं जिनमें आप शामिल हो सकते हैं. यहां प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा का आधार कैंप भी है. यहां का केसर बहुत मशहूर है.

पहलगाम घूमने का सबसे अच्छा समय (Best time to visit Pahalgam): साल भर

7. सोनमर्ग || Sonamarg

समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सोनमर्ग एक और खूबसूरत जगह है जिसे आप अपनी बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. सोनमर्ग बर्फ से ढके खेतों के अद्भुत व्यू के लिए जाना जाता है, जो शांत झीलों और शानदार ग्लेशियरों से घिरे हैं.

यह पर्यटन स्थल कोल्होई ग्लेशियर और माचोई ग्लेशियर नामक हिमालय के ग्लेशियरों से घिरा हुआ है. सोनमर्ग कई ट्रेकिंग मार्गों का आधार शिविर है. हालांकि, यदि आप सर्दियों के महीनों के दौरान यात्रा कर रहे हैं, तो आपको इस जगह से कनेक्टिविटी बंद मिल सकती है.

सोनमर्ग यात्रा करने का सबसे अच्छा समय (Best time to visit Sonamarg): मई से अक्टूबर

8. नुब्रा घाटी || Nubra Valley

जब आप जम्मू और कश्मीर की अपनी सड़क यात्रा पर हों, तो आप नुब्रा घाटी जाने पर भी विचार कर सकते हैं. नुब्रा और श्योक दो नदियां हैं जो इस घाटी से होकर बहती हैं. नुब्रा घाटी के बारे में सबसे फेमस चीजों में से एक बैक्ट्रियन ऊंट की सवारी है.

बैक्ट्रियन ऊंट की पीठ पर दो कूबड़ होते हैं. ये ऊंट रेशम मार्ग (सिल्क रूट) में परिवहन का साधन हुआ करते थे. यहां का एक और प्रसिद्ध स्थल दीक्षित मठ है. आप इस मठ के पास 32 मीटर की मैत्रेय बुद्ध प्रतिमा पा सकते हैं.

नुब्रा घाटी की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय (Best time to visit Nubra Valley): जून से सितंबर

9. खिलनमर्ग || Khilanmarg

खिलनमर्ग में आप हिमालय की कुछ सबसे ऊंची चोटियां देख सकते हैं. एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है. यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है जो अपने नियमित जीवन से छुट्टी चाहते हैं और कम आबादी वाले स्थान पर कुछ दिन रहना चाहते हैं.

खिलनमर्ग यात्रा करने का सबसे अच्छा समय (Best time to visit Khilanmarg): मई से सितंबर और नवंबर से फरवरी

10. वैष्णो देवी || Vaishno Devi

कटरा से 13 किमी की दूरी पर स्थित यह मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. वैष्णो देवी में हर साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. देवी वैष्णो, दुर्गा का एक रूप हैं. मंदिर एक गुफा के अंदर है.

वैष्णो देवी मंदिर जाने का सबसे अच्छा समय (Best time to visit Vaishno Devi): साल भर

11. निशात बाग || Nishat Bagh

निशात बाग, डल झील के पूरब में स्थित है, जिसे 1633 में बनाया गया था. निशात बाग का अर्थ होता है खुशियों का बगीचा. इस गार्डन में फूलों की दुर्लभ प्रजातियां, चिनार वृक्ष और सरू के पेड़ भी पाएं जाते हैं. यह मुगल गार्डन, क्षेत्र का सबसे बड़ा सीढ़ीदार गार्डन है. यहां स्थित सुंदर फव्‍वारों, बड़े लॉन और खूबसूरत फूलों के कारण यह बगीचा काफी मशहूर है.

12. शंकराचार्य मंदिर ||Shankaracharya Temple

जम्मू-कश्मीर में यह मंदिर शंकराचार्य पहाड़ी के ऊपर स्थित है. यह भगवान शिव को समर्पित है और यह कश्मीर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. ज्येष्ठेश्वर मंदिर इसका दूसरा नाम है.  यह मंदिर एक प्रसिद्ध दार्शनिक शंकराचार्य का सम्मान करता है, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने लगभग दस शताब्दियों पहले श्रीनगर की यात्रा की थी.  ऐसा माना जाता है कि आदि शंकराचार्य ने यहां आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया था.  मंदिर के शीर्ष से घाटी का भव्य व्यू दिखाई देता है.

13. इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन || Indira Gandhi Memorial Tulip Garden

यह बाग श्रीनगर में है. यह ज़बरवान पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित है.  पहले, इसे मॉडल फ्लोरीकल्चर सेंटर के रूप में जाना जाता था. यह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है. यह एक ढलान वाली सतह पर बना है. इस गार्डन में 7 टैरेस हैं.

एंट्री फीस:

एडल्ट- INR 50

बच्चा: INR 25

14. शालीमार बाग || Shalimar Bagh

यह भव्य रूप से डिजाइन किया गया मुगल गार्डन है. मुगल बादशाह जहांगीर ने 1619 में अपनी पत्नी नूरजहां के लिए इस खूबसूरत बगीचे का निर्माण करवाया था. इसे आम तौर पर “श्रीनगर का ताज” कहा जाता है.

गार्डन एक निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में विभाजित है. निजी छत का नाम दीवान-ए-खास और सार्वजनिक छत का नाम दीवान-ए-आम है. “चीनी खनास” इस उद्यान की उल्लेखनीय विशेषताओं में से एक है.

एंट्री फीस:: INR 10 प्रति व्यक्ति

15. बालटाल घाटी ||  Baltal Valley

बालटाल घाटी जम्मू कश्मीर में खूबसूरत पर्यटन स्थल वाले घाटी है. यह जगह समुद्र तल से तकरीबन 2743 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां से बर्फ से ढंकी पहाड़ियों का दृश्य काफी खूबसूरत दिखता है. यह जगह ट्रैकर्स के द्वारा भी पसंद किया जाता है. बालटाल जम्मू कश्मीर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल माना जाता है.

कश्मीर घूमने जाने का अच्छा समय || Best Time To Visit Kashmir

कश्मीर में घूमने जाने का प्लान अगर आप भी कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि यहां पर कब जाना आपके लिए उचित रहेगा तो आपको बता दें कि यहां पर आप अप्रैल से जून के बीच एवं अगस्त से अक्टूबर के बीच जा सकते हैं. यही समय कश्मीर जाने के लिए सर्वोत्तम है.

जम्मू कश्मीर घूमने कैसे जाएं || How to Reach Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर में घूमने जाने का प्लान अगर आप बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि यहां पर कैसे पहुंचे तो आपको बता दें कि आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी माध्यम (फ्लाइट, ट्रेन या सड़क) से यहां पर जा सकते हैं.

जम्मू कश्मीर घूमने हवाई जहाज से कैसे पहुचें || How to Reach Jammu and Kashmir by Flight

जम्मू कश्मीर में घूमने जाने का प्लान अगर आप हवाई जहाज के माध्यम से करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में श्रीनगर एयरपोर्ट है. आपको श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए दिल्ली जैसे अन्य बड़े शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा मिल जाएगी. श्रीनगर पहुंचने के बाद आप टैक्सी की मदद लेकर जम्मू और कश्मीर घूम सकते हैं.

जम्मू कश्मीर ट्रेन से कैसे पहुचें || How to Reach Jammu and Kashmir by Train

जम्मू कश्मीर ट्रिप का प्लान अगर आप ट्रेन के माध्यम से आकर करना चाहते हैं, तो आपको बता दें जम्मू कश्मीर में रेल नेटवर्क है और यह देश के दूसरे हिस्सों से जुड़ा हुआ है. आप यहां ट्रेन के माध्यम से आसानी से घूमने जा सकते हैं.

जम्मू कश्मीर घूमने सड़क मार्ग से कैसे पहुचें || How to Reach Jammu and Kashmir by Road

जम्मू कश्मीर की ट्रिप अगर आप सड़क मार्ग से करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहरों से डायरेक्ट बस की सेवा उपलब्ध कराई जाती है. आप वहां से बस पकड़कर अपने ट्रिप को पूरा आसानी से कर सकते हैं.

Recent Posts

Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई के जाएं ये 4 गणपति पंडाल

Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार को मनाने… Read More

8 hours ago

Kangra Travel Blog : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में घूमने की एक से एक जगहे हैं बेहतरीन

Kangra Travel Blog : हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत क्षेत्र में स्थित, कांगड़ा जिला यात्रियों के… Read More

2 days ago

Hamirpur Travel Blog : जानें, हमीरपुर में घूमने की जगहों से लेकर कैसे पहुंचे

Hamirpur Travel Blog :  भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में, हमीरपुर नामक एक जिला है.… Read More

3 days ago

Ganesh Chaturthi 2024 : कब है गणेश चतुर्थी 6 या 7 सितंबर को, जानिए तिथि और पूजा का समय

Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे देश में हर साल बड़े उत्साह… Read More

4 days ago

Kitchen Vastu Tips : रसोई में तवा रखने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में आएंगी खूशी

Kitchen Vastu Tips : अगर आप वास्तु शास्त्र में विश्वास करते हैं तो आप शायद… Read More

5 days ago

Chamba Tourist Place : चंबा में घूमने की 12 जगहें हैं बहुत फेमस, एक बार आप भी जाएं जरूर

Chamba Tourist Place : चंबा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित एक हिमालयी शहर… Read More

5 days ago