Honeymoon Tour

Honeymoon : जानें, हनीमून शब्द की उत्पति कहां से हुई

Honeymoon : शादी होने के तुरंत बाद जब कपल कहीं घूमने जाते हैं तो कहा जाता है वे हनीमून पर गए हैं. अब शादी के बाद होने वाली ट्रिप को हनीमून के नाम ही जाना जाता है. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर इसमें शहद वाले हनी और चांद वाले मून वाले का तो कुछ खेल नहीं है, फिर भी इस ट्रिप को हनीमून ही क्यों कहा जाता है. जब नाम है तो इस पीछे कोई ना कोई लॉजिक तो होगा ही, तो आज वो ही लॉजिक जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर हनीमून शब्द की क्या कहानी है.

Honeymoon In Santorini : हनीमून के लिए बेस्ट जगह है सेंटोरिनी

कहां से आया है हनीमून शब्द || where does the word honeymoon come from

कहा जाता है कि यह पुराने अंग्रेजी शब्द हनीमून से बना है. इसमें हनी शब्द का मतलब नई-नई शादी की स्वीटनेस और खुशी से है. शादी के बाद होने वाली खुशी को हनी से जोड़कर देखा गया है. इसके साथ ही यूरोपियन कस्टम में जब शादी होती है तो कपल को एक एल्कोहॉलिक ड्रिंक पिलाई जाती है, जो शहद और पानी से बनी होती है. इस वजह से भी इस वक्त को हनी से जोड़ा जाता है.

वहीं, अगर मून की बात करें तो ‘मून’ बॉडी के साइकिल को बताता है यानी इसे एक समय के तौर पर देखा गया है. दरअसल, चांद के आधार पर ही समय की गणना की जाती रही है और उसे समय के तौर पर जाना जाता है. इसलिए हनी मतलब खुशी और मून मतलब समय से है. यानी शादी के बाद को हनीमून कहा गया है. इसलिए उस वक्त को हनीमून पीरियड कहा जाता है और जब भी शादी के बाद कपल इंजॉय करता है तो उसे हनीमून कहा जाता है.

वैसे इसका मतलब सिर्फ घूमने से ही नहीं है, बल्कि शादी के कुछ दिन बाद के वक्त को हनीमून कहा जाता है. इसमें एक मून टाइम को इसे हनीमून कहा जाता है. फ्रेंच में इसे lune de miel कहा जाता है. जर्मन में इसे flitterwhochen कहा जाता है. ‘हनीमून’ शब्द का प्रयोग फ्रांसीसी में कम से कम 18वीं शताब्दी से किया जाता है, लेकिन 19वीं शताब्दी की दूसरी तिमाही में इसका प्रयोग ज्यादा होने लगा. इस वक्त को अल- अलग तरह से गुजारने की परंपरा है.

Honeymoon Destinations in kerala : केरल में ये हनीमून डेस्टिनेशन हैं सबकी पसंद

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!