Dal Lake Tour Guide: जानें, डल झील क्यों कहलाती है परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन
Dal Lake Tour Guide: डल झील श्रीनगर का गहना मानी जाती है. 26 वर्ग किलोमीटर में फैली यह झील पृथ्वी पर स्वर्ग की तरह है. यह सुंदर हरे भरे पहाड़ों के बीच में स्थित है. शिकारा की सवारी, हाउस बोट और झील के बाजार इस जगह को पर्यटकों के बीच पसंदीदा बनाती हैं. श्रीनगर हमेशा गर्मियों में घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह रही है इसलिए यह मुगलों और अंग्रेजों की पसंदीदा जगहों में से एक थी. आइए जानते हैं श्रीनगर के डल झील (Dal Lake Srinagar) के बारे में अहम जानकारी…
बता दें कि डल झील पर हाउस बोट (House Boat in Dal Lake) की अवधारणा अंग्रेजों के दिमाग के उपज थी, जिसने पर्यटन को बढ़ावा दिया. जब कभी भी आप श्रीनगर की यात्रा करने की योजना बनाए तो अपनी लिस्ट में डल झील को सबसे पहले प्राथमिकता दें, क्योंकि यहां सबसे सुंदर और मन को लुभाने वाली अगर कोई झील है, तो वह है डल झील. आइए हम इस आर्टिकल के जरिए से आपको डल झील श्रीनगर के बारे में बताते हैं.
Table of Contents
Toggleडल झील में शिकारा का मतलब क्या है || what is the meaning of shikara in Dal Lake
डल झील के आकर्षण में सबसे अधिक फेमस श्रीनगर में देखे जाने वाला शिकारा हैं. सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में पहचाना जाने वाला यह शिकारा एक नाव हैं, जोकि दोनों सिरों पर नुकीली होती हैं और ऊपर से कैनोपी लगी होती हैं.
शिकारा का इस्तेमाल स्थानीय निवासी ट्रांसपोर्ट के रूप में करते हैं. शिकारा के माध्यम से झील के किनारे सामानों को एक छोर से दूसरे छोर पर ले जाया जाता हैं. पर्यटक शिकारा की सवारी करके आनंदित महसूस करते हैं. यहां का झील बाजार खरीदारी के लिए मुख्य आकर्षण हैं और झील के बीचो-बीच कई दुकाने हैं. हाथ के बने झुमके, लकड़ी की कलाकृति और केसर यहां मिल जाते हैं.
श्रीनगर की डल झील क्यों है खास || Why is Srinagar’s Dal Lake special?
डल झील के आसपास के पहाड़ों की सुंदरता के साथ-साथ झील के पानी का प्रवाह और उसकी आवाज देखने लायक होती हैं. डल लेक से सनराइज और सनसेट का नजारा मन्त्रमुग्ध कर देने वाला होता हैं. डल झील पर वीडियो बनाना और फोटोग्राफी करना लोगों की पसंदीदा एक्टिविटी में से एक हैं.
डल लेक खुलने और बंद होने का समय || Dal Lake opening and closing hours
डल झील पर्यटकों के लिए सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे (सूर्यादय से सूर्यास्त तक) तक खुली रहती हैं.
डल लेक एंट्री फीस || Dal Lake Entry Fee
श्रीनगर की डल झील में किसी तरह की एंट्री फीस नहीं है.
डल लेक के आसपास के प्रमुख पर्यटन आकर्षण स्थल || Major tourist attractions near Dal Lake
डल लेक, जम्मू और कश्मीर के पर्यटन शहर श्रीनगर में स्थित हैं और यहां दूर-दूर से आने वाले सैलानियों के लिए कई सारे टूरिस्ट प्लेस हैं. तो आइयें हम हम आपको डल झील के नजदीकी पर्यटन स्थल के बारे में बताते हैं.
हजरतबल श्राइन || Hazratbal Shrine
कश्मीर घाटी में सबसे पवित्र मुस्लिम मंदिर हज़रतबल तीर्थ शानदार डल झील के बाएं किनारे पर स्थित है. हज़रतबल का शाब्दिक अर्थ है ‘राजसी स्थान’ और यह विशेष रूप से प्रसिद्ध है, क्योंकि इसमें मोई-ए-मुक़द्दस के रूप में जाना जाने वाला एक अवशेष है. जो कश्मीर के कई मुसलमानों द्वारा पैगंबर मुहम्मद के बाल माना जाता है.
बालों को यहां सुरक्षित रूप से संरक्षित किया गया है और केवल विशिष्ट अवसरों पर आम जनता के सामने लाया जाता है. इस प्रकार यह श्राइन मुस्लिमों के बीच पवित्र मानी जाती है और देश भर से हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती है.
इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन || Indira Gandhi Memorial Tulip Garden
डल झील की यात्रा के दौरान यहां का मशहूर ट्यूलिप गार्डन देखना ना भूलें. यहां पर ट्यूलिप के रंग-बिरंगे खेत नजर आते हैं. वाकई में यह गार्डन पर्यटकों को ट्यूलिप की अलग ही दुनिया में ले जाता है.
चार चिनार || chaar chinaar
डल लेक के आकर्षण में चार चिनार श्रीनगर में एक सुंदर द्वीप है, जहां पर्यटक सुंदर और प्राचीन चिनार के पेड़ देख सकते हैं. अगर इस द्वीप का सुंदर दृश्य देखना है तो शिकारा की सवारी करना ना भूलें.
वुलर झील || Wular Lake
एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक, वुलर झील की प्राचीन सुंदरता भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के बांदीपोरा जिले में है. साल भर झील पर्यटकों को आकर्षित करती है. हालांकि जब इस झील में पानी एकत्रित होता है, तो यहां वॉटर स्पोट्र्स, वॉटर स्कींग जैसे एक्टीविटीज आयोजित होती हैं.
Best Travel Places in India – घूमें ये 21 जगहें, मिलेगी भारी छूट
मुगल गार्डन || Mughal Garden
डाल झील के पर्यटन स्थलों में सुमार मुगल गार्डन श्रीनगर के सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटक आकर्षणों में से एक है. मुगल शासन के दौरान मुगलों ने फारसी वास्तुकला में कई प्रकार के उद्यानों का निर्माण करना शुरू किया और इन उद्यानों के संयोजन को ही मुगल गार्डन कहा जाता है.
हरे भरे घास और सुगंधित फूलों से भरी जगह की प्राकृतिक सुंदरता एक स्ट्रेस बूस्टर की तरह है. श्रीनगर में मुगल गार्डन में निशात बाग, शालीमार बाग, चश्मे शाही, परी महल, अचबल और वेरीनाग गार्डन शामिल हैं.
श्रीनगर जिला का मशहूर लोकल फूड || Famous local food of Srinagar district
श्रीनगर में खाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं. यहां का कश्मीरी कबाब को देखते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. यही वजह है कि यहां का कश्मीरी कबाब दुनियाभर में मशहूर है. वैसे कबाब का ऐसा स्वाद आपको और कहीं चखने को नहीं मिलेंगे.
इसके अलावा यहां ग्रीन टी और कहवा बहुत मशहूर है. तिल और खसखस से बनी रोटी एक फेमस नाश्ता है. यहां पर्यटकों को वेज के साथ नॉन-वेज की बड़ी वैरायटी मिलेगी.
यहां का गुश्तबा का स्वाद बहुत अच्छा है. गुश्तबा एक मीटबॉल है जो ग्रेवी के साथ पकाए जाते हैं. सीक कबाब, रोगनजोश, तली हुई पनीर, चमन और दम आलू यहां बहुत मशहूर हैं. कश्मीरी स्वाद यहां की इन डिशेज में चखने को मिल जाती है.
Himachal Pradesh Tour Guide – कौन सी जगह है सबसे Best, कैसे पहुंचें, Full Information
डल झील कैसे पहुंचे || How to reach Dal Lake
डल झील फ्लाइट से कैसे पहुंचे – श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा भारत के बाहर और भीतर प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. अगर आपने हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो यह एयरपोर्ट आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होगा. हवाई अड्डे से आप यहां के स्थानीय साधनों की मदद से सफ़र तय कर सकते हैं. श्रीनगर हवाई अड्डे से डल लेक की दूरी लगभग 22 किलोमीटर हैं.
डल झील ट्रेन से कैसे पहुंचे – श्रीनगर रेलवे स्टेशन से डल झील की कुल दूरी 14 किलोमीटर की है. आप श्रीनगर रेलवे स्टेशन से यहां आ सकते हैं.
सड़क मार्ग से डल झील कैसे पहुंचे – श्रीनगर चंडीगढ़, गुलमर्ग, जम्मू, सोनमर्ग, दिल्ली और पहलगाम के लिए सड़कों के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है. जम्मू से श्रीनगर के लिए नियमित बसें मिलती हैं. बात सड़क की करें तो लाल चौक से डल झील की कुल दूरी 5 किलोमीटर की है.
डल लेक घूमने जाने का सबसे अच्छा समय || Best time to visit Dal Lake
डल झील घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मई से लेकर नवंबर महीने का माना जाता हैं, क्योंकि मानसून के मौसम में झील में पानी लबालब भर जाता है.