Honeymoon Tour

10 Beautiful Cities in the World : ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर

10 Beautiful Cities in the World: दुनिया में लगभग 4,416 शहर हैं – रोम की खूबसूरती से लेकर शंघाई के शानदार नजारों तक,  कई शहर दिलचस्प और खूबसूरती को समेटे हुए दिखाई देते हैं.

अगर आप घूमने के शौकीन हैं और खुद को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत शहरों में आपको जरूर जाना चाहिए. इन शहरों में इटली और पेरिस भी शामिल हैं. घुमक्कड़ी के शौकीन लोगों के लिए ये शहर रूमानियत का अहसास देने वाले हैं. आइए जानते हैं कौन-से हैं ये शहर जो आपको अपने जीवन में एक बार जरूर देखने चाहिए…

1.वेनिस, देश || इटली (Venice, Italy)

इस शहर में इतिहास को संजोया गया है. प्रसिद्ध सम्राट नेपोलियन के समय की सैकड़ों साल पुरानी इमारतें आज भी आपको वहां मज़बूत खड़ी दिखाई देंगी. कई इमारतें तो 12-13वीं सदी से भी ज़्यादा पुरानी हैं. ये खूबसूरत नहरों का शहर है और यहा की बहुत सी गलियां और घर भी नहरों से जुड़े हुए बने हैं.

यहां घूमने आये हैं तो यहां की प्रसिद्ध गोंडोला (एक तरह की आकर्षक नाव) राइड (Gondola Ride) ज़रूर करें. बता दें ये राइड बहुत महंगी मानी जाती है. यहाँ के चर्च और म्यूज़ियम भी बहुत कलात्मक ढंग से बनाए गए हैं. गोंडोला राइड (Gondola Ride) का सबसे खूबसूरत समय सूर्योदय का है जब आपको अच्छे व्यू मिलेंगे और गोंडोला की भीड़ कम मिलेगी.

Tourist places in Thrissur : त्रिशूर में ये 10 जगहें हैं घूमने के लिए बेहतरीन

वेनिस की सबसे खूबसूरत बात ये है कि जहांं अन्य शहरों में आपको घर के बाहर कार दिखेगी वहीं यहां की गलियों में बहती नहरों में आपको घर के बाहर प्राइवेट नाव, पानी की बस या कयाक बंधी दिखेंगी. विश्व प्रसिद्ध पिज़्ज़ा, कॉफ़ी, सीफ़ूड और भी बहुत से खास इटैलियन व्यंजन आपके खाने का स्वाद बढ़ा देंगे जो बच्चों और बड़ों सभी की पसंद होते हैं.

2.इंटरलाकन, देश स्विट्ज़रलैंड || Interlaken, Switzerland

इस शहर की सुंदरता इतनी गज़ब की है कि शायद यहां पहुंचने पर आप इसको देखने के आनंद में खो जायें और शब्द न निकलें क्योंकि शब्द इस असाधारण ख़ूबसूरती का वर्णन करने में सक्षम नहीं होते. आल्पस पर्वत (Alps Mountains) की तलहटी में बसे कस्बे तक जाने के लिए पहाड़ों और वादियों के बीच से जाती हुई ट्रेन में बैठ कर आप कभी न भूल पाने वाले बेहतरीन अनुभव को महसूस कर सकेंगे.

इसी लाइन पर जुंगफ्राउ रेलवे स्टेशन (Jungfraujoch Railway station) यूरोप का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है (इसीलिए इसका नाम ‘जुंगफ्राउ’ पड़ा, जिसका अर्थ है ‘यूरोप का टॉप’)। यहाँ पहुँचने पर आप बर्फीले पहाड़ों के बीचों-बीच होते हैं और चारों तरफ स्नो का नज़ारा बहुत खूबसूरत होता है.

जुंगफ्राउ के सबसे लोकप्रिय आकर्षण इस आइस पैलेस (Ice Palace) को देखना भी जीवन का एक अनोखा अनुभव होगा. इस शहर में चाहे आप रिवर राफ्टिंग, कैनोइंग, स्काइडाइविंग, हाईकिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग या बंजी जंपिंग करना चाहते हों, ये सारे ही एडवेंचर स्पोर्ट्स आप यहां पाएंगे.

3.क्योटो, देश जापान || Kyoto, Japan

क्योटो शहर के अंदर कदम रखते ही आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप एक परी कथा की दुनिया में प्रवेश कर चुके हैं. सेंट्रल होंशू (Central Honshu) के पहाड़ों और इसकी घाटियों से घिरे विभिन्न रंगों के पेड़ों, छोटे मंदिरों और मंदिरों के हर कोने पर कलात्मक वास्तुकला के साथ, क्योटो की आश्चर्यजनक सुंदरता सुखद रूप से तुरंत प्रभावित करती है.

यह कई अन्य चीजों के लिए भी फेमस है, जैसे आप पारंपरिक बौद्ध मंदिरों, तीर्थस्थानों, लुभावने सुंदर गार्डन, मनोरंजक गीशा (मनोरंजन करने वाली महिला), दुकानें, रेस्टोरेंट और शानदार त्योहारों का मजा ले सकते हैं. यदि आप जापान यात्रा करें तो खूबसूरत शहर क्योटो आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए.

4.डब्रोवनिक, देश – क्रोएशिया|| Dubrovnik, Croatia

डब्रोवनिक के गहरे नीले सागर, अलग तरह के पेड़ पौधे और वन्य-जीव, सुंदर सूर्यास्त और भूमिगत गुफाओं के साथ शांत प्राकृतिक सुंदरता अपने लुभावने दृश्यों से मंत्रमुग्ध कर देती है. यहां आप केबल कार की सवारी में पुराने शहर के नज़ारों का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही बेहतरीन क्वालिटी वाले भोजन के साथ उठाइये नाईट लाइफ का लुत्फ़ और आपको विभिन्न द्वीपों में मिलेगी सबसे अच्छी लक्ज़री सुविधायें.

यही नहीं आप यहां पर भरपूर लक्ज़री के साथ अद्भुत समुद्र तटों पर वाटरस्पोर्ट के रोमांच का आनंद भी ले सकते हैं. शायद यही कारण है कि कई विश्व प्रसिद्ध हस्तियों को यहां घूमते हुए या द्वीपों, समुद्र तटों आदि पर लक्ज़री का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. यहां पर विश्व की कई फिल्मों की शूटिंग भी चलती रहती है. यह यूनेस्को का एक विश्व धरोहर स्थल भी है.

5.कश्मीर, देश – भारत || Kashmir, India

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. ग्रेट हिमालयन रेंज (Great Himalayan Range) और पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के बीच बसी इस घाटी का हर कोना बड़ी सुंदरता से भरा है. कश्मीर की घाटियों की लुभावनी सुंदरता किसी भी इंसान में कविता को जागृत कर सकती है.

एक मशहूर किस्सा है कि मुगल शासक जहांगीर यहां आने पर इस जगह की खूबसूरती से इतना मोहित हुआ कि उसके मुंह से एक शायरी निकली जिसका अर्थ था “अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है, तो यहीं है, यहीं है, यहीं है.” यहां पर प्राकृतिक छटा देखने के अलावा आप गुलमर्ग में स्नो से ढके पहाड़ों पर स्कीइंग, सोनमर्ग में स्लेजिंग और पहलगाम में रिवर राफ्टिंग का भरपूर आनंद ले सकते हैं.

हिमालय की घाटियों में ग्लेशियरों और झीलों के ठन्डे बहते पानी को पीकर या नहा कर आप तरो-ताज़ा महसूस करेंगे. कश्मीर की सबसे खास बात डल झील या नगीन झील में शिकारा हाउसबोट में घूमना और रात भर रुकना एक कभी न भूल पाने वाला प्यारा अनुभव होता है.

शॉपिंग के लिए आप यहाँ की मशहूर पश्मीना शॉल ज़रूर लीजिए. खास मसालों और लाल मिर्च आप यहां के महाराजा बाजार से खरीदें.कश्मीर में केसर लेना ना भूलें क्योंकि ये दुनिया की चंद ऐसी जगहों में से है जहाँ केसर की खेती होती है, आपको यहां शुद्ध केसर मिलेगी.

Ayutthaya Historical Park in Thailand : अयोध्या के नाम पर बसाया गया थाईलैंड का अयुत्थाया, लें पूरी जानकारी

6.सेंटोरिनी, देश – ग्रीस|| Santorini, Greece

द्वीपों का देश होने के कारण ग्रीस में आपको हज़ारों खूबसूरत द्वीप मिलेंगे लेकिन उनमें से भी सबसे खूबसूरत है आइलैंड सिटी सेंटोरिनी और उसमें बसा एक क़स्बा ओइया. ग्रीस का ये आइलैंड शहर टूरिस्टों के बीच इतना प्रसिद्ध और खूबसूरत है कि जब भी ग्रीस की बात होती है तो इस आइलैंड की फोटो लगायी जाती है.

ये इतना खूबसूरत है कि कई देशों के फोटोग्राफर यहां पर फोटोग्राफी करने के लिए ही विशेष तौर पर आते हैं. इस आइलैंड सिटी की एक ख़ास बात ये भी है कि यहां अधिकतर घर आपको नीले और सफ़ेद रंगों में ही दिखेंगे.इ ससे एक खूबसूरत पैटर्न बनता है.

ग्रीस क्रिस्चियन धर्म के लोगों के लिए तीर्थ स्थान भी है, इसलिए धार्मिक कारण से भी लोग यहां आते हैं. यहां का प्रसिद्ध चर्च भी इन्हीं रंगों से बना है जिसको ब्लू एंड वाइट चर्च कहते हैं. यहां का सनसेट सबसे खास होता है और आपको उस समय सबसे अच्छे नज़ारे देखने को मिलेंगे

7.उदयपुर, देश- भारत || Udaipur, India

सिटी ऑफ़ लेकस” और “पूर्व का वेनिस” के नाम से फेमस ” उदयपुर” राजस्थान का बेहद ही सुंदर शहर और पर्यटक स्थल है. यह खूबसूरत शहर चारों ओर से सुंदर अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जो इसे भारत के खूबसूरत शहर में से एक बनाती है. सुंदर महलों और शानदार झीलों से सुसज्जित, इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल में पर्यटकों, हनीमून कपल्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए बहुत कुछ है. दिल में रोमांस भरे लोगों और सुन्दरता की तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए उदयपुर एक दम सही जगह है जहां आप उदयपुर के सुंदर महलों, और मंदिरों की यात्रा करने के साथ साथ उदयपुर की शांत और सुरम्य झीलों के किनारे अपने फ्रेंड्स, फैमली या अपने प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है.

8.जयपुर, देश- भारत || Jaipur, India

पिंक सिटी” के नाम से मशहूर “जयपुर” भारत का एक खूबसूरत पुराना शहर है जो समृद्ध वास्तुकला विरासत का अद्भुत नमूना है. जयपुर में आपकी यात्रा के दौरान कुछ ऐसी ही विरासत देखने को मिलेंगी. यहां राजसी इमारतें, वीरता की लड़ाइयों के किस्से, शानदार किले और महलों को देखने का अनुभव अलग ही होता है. सच तो यह है कि जयपुर में आपकी यात्रा के दौरान घूमने के लिए दो या चार नहीं बल्कि कई खूबसूरत जगहें हैं. पिंक सिटी में आप हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकते हैं. यहां पहुंकर आप खरीददारी का अच्छा अनुभव हासिल कर सकते हैं.जब भी जयपुर जाएं तो यहां के स्ट्रीट फूड का आनंद जरूर लें.

9.स्पेन -Spain

स्पेन एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. अगर आप अकेले का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो स्पेन जाना आपके लिए एक अच्छा निर्णय हो सकता है. स्पेन दुनिया का चौथा ऐसा देश है जहां लोग सबसे ज्यादा घूमना पसंद करते हैं. स्पेन अपने समुद्री तटों, बर्फीले पहाड़ों, रेगिस्तानों, नाइटलाइफ़ और यहाँ के विभिन्न प्रसिद्ध त्यौहारों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. आपको यह भी बता दें कि स्पेन का अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन उद्योग दुनिया में सबसे बड़ा है.

10.रूस-Russia

रूस एक बहुत बड़ा देश है. 145 मिलियन आबादी वाले शहर में अधिकतर लोग शहर में ही रहते हैं. यहां घूमने के लिए बहुत सी मशहूर और खूबसूरत इमारतें है जैसे क्रेमलिन काम्प्लेक्स, रेड स्क्वायर, सेंट बेसिल कैथेड्रल जो अपनी बनावट के लिए मशहूर हैं. पढ़ाई, साहित्य, संस्कृति का यह एक अच्छा देश जहां भारत के बच्चे भी अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए सबसे अधिक जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि आर्ट और कल्चर (Art and Culture) के दीवानों के लिए मॉस्‍को (Moscow) एक बेहतरीन शहर है. रूस की राजधानी मॉस्‍को में खाने- पिने की अच्छी सुविधा है जहां जाकर आप भी खाने का लुफ्त उठा सकते हैं.

Recent Posts

Bandipore Travel Blog : जानें, जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर जिले के बारे में सबकुछ

Bandipore Travel Blog :  बांदीपुर जिला (जिसे बांदीपुरा या बांदीपुर भी कहा जाता है) कश्मीर… Read More

1 hour ago

Anantnag Travel Blog : अनंतनाग में घूमने की ये 19 जगहें हैं बहुत फेमस

Anantnag Travel Blog : अनंतनाग जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के सबसे खूबसूरत… Read More

19 hours ago

Chhath Puja 2024 Day 3 : जानें, सूर्यास्त का समय, पूजा अनुष्ठान, महत्व और अधिक

Chhath Puja 2024 Day 3 : छठ पूजा कोई त्योहार नहीं है लेकिन इस त्योहार… Read More

1 day ago

High Uric Acid Control : हाई यूरिक एसिड से हैं परेशान, सुबह खाली पेट खाएं ये सफ़ेद चीज़

High Uric Acid Control : लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों में हाई… Read More

2 days ago

Kharna puja 2024 : इस चीज के बिना अधूरी है खरना पूजा, जानिए 36 घंटे के निर्जला व्रत की विधि

 Kharna puja 2024 : चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना मनाया जाता है.… Read More

2 days ago

Chhath Puja 2024 : 36 घंटे के व्रत के दौरान इन महत्वपूर्ण नियमों का पालन करें

Chhath Puja 2024 :  महापर्व छठ 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू हो… Read More

2 days ago