Food TravelTravel Tips and Tricks

Majnu Ka Tilla जहां आपको Monestry की खूबसूरती से प्यार हो जाएगा

Majnu Ka Tilla  : दिल्ली विश्वविघालय के पास बसी यह छोटी सी बस्ती दिल्ली शहर की एक अलग ही रुपरेखा बनाती है। अगर आप खाने पीने और कुछ नया खोजने की तलाश में रहते हैं और सबसे जरूरी अगर दिल्ली में रहते हैं तो यह जगह आपको सस्ते दाम में तिब्बत के खाने से ही नहीं बल्कि वहां के कल्चर से भी रूबरू कराएगी। नॉर्थ दिल्ली में मौजूद मजनू का टीला Majnu Ka Tilla में बड़ी तादाद में तिब्बती शरणार्थियों का डेरा है। यहां स्थित मोनास्ट्री की खूबसूरती से आपको प्यार हो जाएगा। इस एरिया को लिटिल तिब्बत भी कहा जाता है।

छोटी-छोटी गलियों से भरी ये जगह आपको परेशान करने की जगह हिमाचल धर्मशाला की याद दिलाएगा। यहां आपको एक छोटा सा बौद्ध मठ भी दिखेगा। यहां एक ओर होटल और बड़ी दुकाने हैं वहीं दूसरी ओर स्ट्रीट मार्केट, ये दोनों ही चीजें देखकर आपको महसूस होगा की आप तिब्बत में हैं। जिस तरह से यहां के लोगों ने अपनी संस्कृति को सहजा के रखा हुआ है वह बेहद ही काबिल-ए-तारीफ है।

तिब्बती खाने का लिजिए जायका

अगर आप शाकाहारी नहीं है तो मजनू का टीला Majnu Ka Tilla आपके घुमने की परफेक्ट जगह है। इस जगह का अपना ही एक अलग मजा है। यहां शाकाहारी लोगों के लिए ऑप्शन्स थोड़े कम है लेकिन फिर भी बहुत कुछ यहां आपको मिल जाएगा। इसके अलावा बिना एल्कोहल की एप्पल बीयर भी यहां मिलती है।

कई रेस्तरां हैं जो अपने तिब्बती खाने के लिए फेमस

यहां कई रेस्तरां हैं जो अपने तिब्बती खाने के लिए फेमस हैं। इसके अलावा कोरियन और जापानी क्यीजून के भी यहां कई ठिकाने हैं। यहां बुसान और कोरी जैसे खाने के कई अड्डे हैं, जिनमें लजीज खाना मिल जाता है। यहां आपको 400 से 1000 रुपये में पेटभर के खाना मिल जाएगा।

शॉपिंग तो जरूरी है

जब कहीं घुमने जाएं और शॉपिंग न हो तो मजा किरकिरा हो जाता है। लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा। शॉपिंग के मामले में भी यह जगह बिलकुल परफेक्ट है। यहां से कुछ चीजें बिलकुल खरीदने लायक है, जिसमें सबसे पहला नाम आता है चीनीमिट्टी के बर्तन। इसके अलावा तिब्बतियन शर्ट, शोपीस, गहनों जैसा काफी कुछ अलग मिलेगा।

दोस्तों, आप भी Travel Junoon के संग जुड़ सकते हैं और अपने लेख हजारों लोगों तक अपनी तस्वीर के साथ पहुंचा सकते हैं. आप अपना लिखा कोई भी Travel Blog, Travel Story हमें भेजें – GoTravelJunoon@gmail.com पर. हम उसे आपकी तस्वीर के साथ वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!