Health Tips : क्या आपको गरमागरम खाना पसंद है? सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक, जानें साइड इफेक्ट्स
Health Tips : गरमागरम रोटी, स्मोकी चाय और सब्ज़ी खाने के शौकीन लोग सुनिए। ज़्यादा गरम खाना आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है. अब आप कहेंगे कि गरम खाना स्वादिष्ट लगता है, आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, लेकिन गरम खाना एक अलग तरह का खाना है, लेकिन अगर आप ज़्यादा गरम खाना खाते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है. हर खाने का एक खास तापमान होता है, कुछ चीज़ें गरम खाने पर अच्छी लगती हैं तो कुछ चीज़ें ठंडी खाने पर अच्छी लगती हैं. लेकिन ज़्यादा गरम खाना खाने से न तो खाने का स्वाद आता है और न ही शरीर को कोई फ़ायदा मिलता है.
ज़्यादा गरम खाना खाने से क्या नुकसान है || What is the harm from eating too hot food?
दांतों को नुकसान || Damage to teeth
अगर आप बहुत ज़्यादा गरम खाना खाते या पीते हैं, तो इससे आपके दांत खराब हो सकते हैं. बहुत ज़्यादा गरम और ठंडा खाना खाने से दांतों में सेंसिटिविटी बढ़ जाती है. इसलिए हमेशा सामान्य तापमान पर ही चीज़ें खाएं.
गले और जीभ को नुकसान || Damage to throat and tongue
ज़्यादा गरम खाना खाने से हमारे शरीर के उन हिस्सों पर भी असर पड़ता है, जिनसे होकर खाना गुजरता है. इसका मतलब है कि बहुत ज़्यादा गर्म खाना खाने से जीभ और गले को भी नुकसान पहुंच सकता है. बहुत ज़्यादा गर्म खाना खाने से जीभ जल जाती है, जिसका असर कई दिनों तक रहता है. कई बार बहुत ज़्यादा गर्म खाना खाने से गले में सूजन आ जाती है और आंतों को भी नुकसान पहुचता है.
गैस की समस्या|| Gas problem
बहुत ज़्यादा गर्म खाना खाने वाले लोगों को गैस की समस्या ज़्यादा होती है. बहुत ज़्यादा गर्म खाना खाने से शरीर में गैस की समस्या हो जाती है. इसकी वजह से आपको दूसरी परेशानियां भी हो सकती हैं.
पेट को नुकसान || Stomach damage
बहुत ज़्यादा गर्म खाना खाने से पेट में गर्मी बढ़ सकती है. बहुत ज़्यादा गर्म चीज़ें पेट खराब भी कर सकती हैं. इससे पेट में जलन और पेट में अल्सर भी हो सकता है. बहुत ज़्यादा गर्म खाना खाने से एसिडिटी, जी मिचलाना और उल्टी होने का ख़तरा बढ़ जाता है.
(यह लेख सामान्य जानकारी के लिए है, कोई भी उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें)
Travel Junoon के Telegram Channel से जुड़ें: https://t.me/traveljunoon