Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat Express
Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat Express: जयपुर से नई दिल्ली के लिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शूरू हो गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली-जयपुर-अजमेर के बीच चलेगी. यह ट्रेन 429 किमी की दूरी 5 घंटे 15 मिनट तय करेगी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी.यह अजमेर से दिल्ली के बीच करीब 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस की सामान्य सेवा 13 अप्रैल 2023 को शुरू हुई और जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉप के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी.फिलहाल, भारत में 13 वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही हैं.
दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस की विस्तार से जानकारी || Detail information of Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat Express
ये होगा समय || it will be time
यह ट्रेन दिल्ली से शाम 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और शाम 6 बजकर 45 मिनट पर गुड़गांव स्टेशन पहुंचेगी. रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचने का समय शाम 7 बजकर 35 मिनट होगा. ट्रेन रात 8 बजकर 25 मिनट पर अलवर पहुंचेगी और 10 बजकर 20 मिनट पर इसका इसका स्टॉप जयपुर होगा. ट्रेन अपनी मंजिल अजमेर मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी.
कब-कब चलेगी और कितनी देर लगेगी || How often will it last and how long will it take
यह ट्रेन दिल्ली से अलवर तक बुधवार को छोड़कर 6 दिन दौड़ेगी. खास बात है कि ट्रायल के दौरान इस ट्रेन ने दिल्ली से जयपुर की दूरी महज 4 घंटे में तय कर ली थी. अब रेल की रफ्तार 150 किमी प्रतिघंटा होने पर यह जयपुर केवल 1 घंटा 45 मिनट में पहुंचा देगी। ट्रेन 442 किमी की कुल यात्रा 6 घंटे 5 मिनट में करेगी.
टिकट की कीमत || ticket price
फिलहाल, इस यात्रा का टिकट कीमतों का ऐलान अब तक नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 800 रुपये के आसपास हो सकता है. इसके साथ ही एग्जीक्यूटिव ऑटोमाबाइल के टिकट की कीमत 1800 रुपये होगी. दिल्ली छावनी से अजमेर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 20978) की टिकट की कीमत 1250 रुपये होगी जिसमें खानपान शुल्क के लिए 308 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास में 2270 रुपये शामिल हैं जिसमें खानपान शुल्क के लिए 369 रुपये शामिल हैं.
खासियत || USP
यात्रियों को ट्रेन में प्याज की कचौड़ी, जोधपुरी पुलाव, दाल-बाटी जैसे राजस्थानी भोजन मिलेगा. हालांकि, इसके लिए यात्रियों को अलग से भुगतान करना होगा.
अजमेर – दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस: मार्ग और स्टेशन
दिल्ली छावनी
गुडगांव
अलवर
जयपुर
अजमेर
Vietnam Travel Blog : वियतनाम एक खूबसूरत देश है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, शानदार लैंडस्केप… Read More
Trek With Friends : फरवरी दोस्तों के साथ रोमांचक सर्दियों की यात्रा पर निकलने का… Read More
Who is Ranveer Allahbadia : जाने-माने डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और पॉडकास्ट होस्ट अनवीर अल्लाहबादिया कॉमेडियन… Read More
Rashtrapati Bhavan first wedding : भारत के राष्ट्रपति का निवास, राष्ट्रपति भवन, देश की ताकत,… Read More
Valentine's Day 2025 : फरवरी की शुरुआत और वैलेंटाइन डे के करीब आते ही, क्या… Read More
Valentine Week 2025 : फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है क्योंकि लोग… Read More