Categories: Food Travel

Aayushman Health Card ki Poori Jankaari: आयुष्मान हेल्थ कार्ड कैसे बनवाएं? यहां मिलेगी कंप्लीट जानकारी

 Aayushman Health Card Poori Jankaari : आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एक राष्ट्रीय जीवन बीमा योजना है, इसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुरू किया है. इस MoHFW (Ministry of Health and Family Welfare) योजना को भारत सरकार ने 2018 में पेश किया था. इसके तहत, भारत की गरीब जनता के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड से अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है. सबसे पहले तो इस कार्ड को कोई भी नागरिक नहीं बनवा सकता है, ये केवल कुछ ही लोगों के लिए है, जिनकी सूची सरकार जारी करती है. आइए आज के आर्टिकल में जानते हैं, कि आप Aayushman Card कैसे बनवा सकते हैं, Aayushman Card बनने पर इसे ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें और Aayushman Card के लिए KYC कैसे कराएं.

क्या है आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना ? || Kya Hai Aayushman Bharat Pradhanmantri Jan Aarogya Yojana

आयुष्मान भारत- प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी बीमा योजना है. ये देश में गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए और अस्पताल में उनका खर्चा उठाने के लिए है. इस बीमा योजना का लाभ किसी भी व्यक्ति को तभी मिलता है, जब उसे या परिवार के किसी सदस्य को अस्पताल में कम से कम एक रात भर्ती रहना आवश्यक हो. इस योजना में सरकार द्वारा इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की सुरक्षा की व्यवस्था है.  केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना को राज्य सरकारों ने अपने राज्य में अलग अलग जगहों पर लागू किया हुआ है, लेकिन इसका लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड का होना जरूरी है.

ज़्यादातर राज्य इस योजना को अपने राज्य में चला रहे हैं और अब भी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत और भी लोगों को जोड़ रहे हैं.  इस योजना को लेकर सरकार का उद्देश्य सामाजिक आर्थिक और वर्ग जाति जनगणना (SECC) 2011 पर की गयी परिवारों की रैंकिंग के आधार पर गरीब जनसंख्या के निचले 40% लोगों को शामिल करना है, जिससे और 10.74 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिल सके.

2024 जनवरी में हुए एक सर्वे के अनुसार भारत में इस योजना के 21.9 करोड़ उपयोगकर्ता हैं, जिनमें से विभिन्न राज्यों में 4.3 करोड़ लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जिनके लिए सरकार द्वारा 51 करोड़ की राशि खर्च की गयी.

कौन से लोग आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं || Aayushman Card ke Liye Kaun Apply Kar Sakta Hai

सबसे पहले तो AB-PMJAY स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपका नाम Socio Economic and Caste Census (SECC) 2011 की सूची में होना आवश्यक है. SECC-2011 में सरकार केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से टेक्नोलॉजी द्वारा नागरिकों का डाटा इकठ्ठा करता है और फिर विभिन्न मानकों के आधार पर परिवारों को चुनता है। इसके चयन के आधार ये हैं –

-ग्रामीण इलाकों में

-D1 से D7 तक की श्रेणी.
-जिनके घर में एक कमरा हो और कच्ची दीवारें और एक छत हो
-जिस घर का पालन पोषण एक स्त्री बिना किसी व्यस्क पुरुष के कर रही हो.
-परिवार जिसमें कोई व्यस्क ना हो.
-पिछड़ी जाति और अनुसुचित जनजाति के परिवार
-मज़दूरी करने वाले वो लोग, जिनके पास घर के लिए कोई ज़मीन न हो.

शहरी इलाकों में –

-काम करने वाले वो लोग जो रास्ते या सड़क पर रहते हैं.
-कंस्ट्रक्शन या घरों में काम करने वाले मजदूर.
-मोची, सड़क पर सफाई का काम करने वाले, रेहड़ी विक्रेता.
-प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, रिपेयर का काम करने वाले, पेंटर, मैकेनिक.
-ट्रक चालाक, सिक्योरिटी गार्ड, रिक्शा चालक, चौकीदार,
-कुली, परिचालक, वेटर या अन्य छोटी दुकानों या जगह पर काम करने वाले लोग.

इसके अलावा AB- PMJAY में धीरे धीरे उन लोगों को भी शामिल किया जा रहा है. जिसको राष्ट्रीय स्वास्थ्य बिमा योजना (RSBY) और सीनियर सिटिज़न हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (SCHIS) के अंतर्गत आते हैं.  इसके अलावा कुछ राज्यों में National Food Security Act के तहत आने वाली जनता भी इस योजना से लाभ उठा सकते हैं.

अगर आप इनमें से किसी भी श्रेणी में आते हैं या आपके घर में काम करने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सकता है, तो उन्हें ज़रूर बताएं.

अब सवाल ये है कि ये आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है ? अगर आप भी सरकार की इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आइये हम आपको बताते हैं कि आप आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है या आयुष्मान भारत जन आरोग्य स्कीम के लिए कैसे रजिस्टर करें

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA), जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंर्गत काम करता है, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की देखरेख करता है. इसके लिए NHA एक आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन चला रहा है, जिसके अंतर्गत वो अलग अलग मंत्रालय और विभागों के साथ काम करता है. इसमें सरकारी और प्राइवेट संस्थाएं भी शामिल हैं.

AB-PMJAY योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन देना होता है, जिसके बाद एक आयुष्मान कार्ड बनता है, जिससे आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

-सबसे पहले https://pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
-यहां “Am I Eligible” के आइकॉन पर क्लिक करें.
-इसके बाद अपना नंबर इत्यादि भारत OTP Generate का बटन दबाएं.
-अब आप अपने राज्य को चुनें.
-इसके बाद अपनी अन्य जानकारी जैसे नाम, शहर, पता, इत्यादि भरें.
-इसके बाद आपके सामने आ जायेगा कि आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं या नहीं.

अगर आप इसके लिए योग्य हैं, तो KYC करें.

आयुष्मान एप्लिकेशन – E-KYC कैसे कराएं
इसके लिए setu.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं और मोबाइल नंबर व OTP के साथ साइन-इन करें.
अब अपने आधार नंबर को डालकर eKYC चुनें और फिर OTP या फिंगरप्रिंट के साथ इसे पूरा करें.
अब “Captcha” कोड डालें और Submit का बटन दबा दें.
इसके बाद दोबारा setu.pmjay.gov.in वेबसाइट पर साइन-इन करें.
आधार कार्ड नंबर और OTP के साथ आगे बढ़ें,
अब अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें.

आयुष्मान कार्ड या आयुष्मान जन आरोग्य योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

इस कार्ड के लिए आपको ये ज़रूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे –

– Identity card
– Birth certificate
– Home address or address proof
– Caste certificate
– Income certificate
– Ration card

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे || Aayushman Card Online Kaise Download Karen

आयुष्मान भारत योजना पहल पेपरलेस और कैशलेस है. लाभार्थी सभी स्वास्थ्य संबंधी लेनदेन के लिए “आयुष्मान भारत योजना कार्ड” का उपयोग कर सकते हैं. यह कार्ड पहल में भाग लेने वाले सभी नेटवर्क अस्पतालों में उपयोग के लिए वैलिड है.

यहां बताया गया है कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड कैसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है:

Step 1: राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Menu → Portal → लाभार्थी पहचान प्रणाली (बीआईएस) पर जाएं.

Step 2: रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें.

Step 3: ओटीपी जनरेट करने के लिए दिया गया ‘कैप्चा कोड’ दर्ज करें.

Step 4: एचएचडी कोड चुनें और इसे कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर पहुंचाएं, सीएससी एचएचडी कोड और अन्य विवरणों को वैरिफाइ करेगा.

Step 5: एक बार आपका डिस्क्रपशन वैरिफिकेशन हो जाने के बाद, आप अपना गोल्डन कार्ड पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं.

Note: मोबाइल नंबर द्वारा आयुष्मान कार्ड डाउनलोड पीडीएफ आपके रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर का उपयोग करके आसानी से किया जा सकता है. सुनिश्चित करें कि uninterrupted प्रक्रिया के लिए आपका नंबर आपके आयुष्मान भारत Account से जुड़ा हुआ है.

Travel Junoon के Telegram Channel से जुड़ें: https://t.me/traveljunoon

Recent Posts

Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई के जाएं ये 4 गणपति पंडाल

Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार को मनाने… Read More

16 hours ago

Kangra Travel Blog : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में घूमने की एक से एक जगहे हैं बेहतरीन

Kangra Travel Blog : हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत क्षेत्र में स्थित, कांगड़ा जिला यात्रियों के… Read More

3 days ago

Hamirpur Travel Blog : जानें, हमीरपुर में घूमने की जगहों से लेकर कैसे पहुंचे

Hamirpur Travel Blog :  भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में, हमीरपुर नामक एक जिला है.… Read More

4 days ago

Ganesh Chaturthi 2024 : कब है गणेश चतुर्थी 6 या 7 सितंबर को, जानिए तिथि और पूजा का समय

Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे देश में हर साल बड़े उत्साह… Read More

5 days ago

Kitchen Vastu Tips : रसोई में तवा रखने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में आएंगी खूशी

Kitchen Vastu Tips : अगर आप वास्तु शास्त्र में विश्वास करते हैं तो आप शायद… Read More

5 days ago

Chamba Tourist Place : चंबा में घूमने की 12 जगहें हैं बहुत फेमस, एक बार आप भी जाएं जरूर

Chamba Tourist Place : चंबा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित एक हिमालयी शहर… Read More

6 days ago