Adventure Tour

Top EV Scooters in India: Bajaj से लेकर Ola तक, भारत में EV स्कूटर्स की पूरी जानकारी

Top EV Scooters in India : अगर आप अपने घर के नजदीक कहीं घूमना चाहते हैं और बजट आपके रास्ते की बाधा बन रहा है, तो हम बता दें कि EV स्कूटर्स आपके लिए बेहद किफायती साबित हो सकते हैं. दिल्ली या मुंबई शहर में घुमक्कड़ी के लिए EV स्कूटर्स बेहद काम के साबित होते हैं. भारत की बात करें, तो यहां बजाज EV (Chetak Electric Scooter Premium and Urbane), TVS iQube, Ather 450X, Ola S1 Air, Ola S1 Pro, Hero Electric Optima, Hero Electric जैसे बड़े प्लेयर्स मौजूद हैं. इस आर्टिकल में हम आपको भारत में बिक रहे Top EV Scooters के बारे में बताएंगे और साथ ही उनकी Range, Charging Time, Top Speed, Subsidy, बॉडी टाइप और Price की जानकारी भी देंगे. (Top EV Scooters in India) तो देर कैसी आईए चलते हैं EV Scooters की कमाल की दुनिया में…यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटरों के असंख्य लाभों का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यहां शीर्ष 10 ईवी स्कूटरों की एक सूची दी गई है जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं.

1. Ola S1 Pro Gen 2 || ओला एस1 प्रो जेन 2

टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट की शुरुआत OLA S1 Pro Gen 2 मॉडल से होती है. ओला एस1 की एआरएआई-सर्टिफाइड रेंज 121 किलोमीटर है, जबकि ओला एस1 प्रो एक बार चार्ज करने पर 181 किलोमीटर की रेंज मिलती है. (Top EV Scooters in India) हालांकि, ये कंपनी का क्लेम है. वास्तविक रेंज कम होती है. वहीं, दूसरी ओर ओला एस1 प्रो की टॉप स्पीड 115 किमी/घंटा है और ये 0 से 40 की रफ्तार सिर्फ 3 सेकंड में पकड़ लेती है, जबकि ओला एस1 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड 0 से 40 तक सिर्फ 3.6 सेकंड में पहुंच जाती है. दोनों मॉडल कई आकर्षक फीचर्स हैं. अगर बात करें प्राइस की तो एक्स शोरूम कीमत Ola S1  31 मार्च 2024 तक 79,999 – 1.10 Lakh और S1 Pro की कीमत 1,47,999  है.

Battery Capacity : 4 kWh ली-आयन बैटरी
Peak power: 11 किलोवाट
Charging Time: 6 घंटे 30 मिनट
Brakes: 220 मिमी डिस्क (सामने), 180 मिमी डिस्क (पीछे)
Riding Range: 195 किमी/फुल चार्ज
Top Speed: 120 किमी प्रति घंटा

Car Emergency Gadgets : बड़े काम की है ये Best Car Assesories,जो सफर में निभाएगी आपका साथ!

2. Ather 450X Gen 3 || एथर 450X जेन 3

2.9 kWh और 3.7 kWh मोटर वेरिएंट में उपलब्ध, एथर 450X Gen 3 मॉडल टॉप 10 लंबी दूरी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है. 2.9 kWh वैरिएंट 111 किमी/चार्ज की सर्टिफाइड राइडिंग रेंज के साथ आता है, जबकि 3.7 kWh वैरिएंट बेहतर 150 किमी/चार्ज राइडिंग रेंज का दावा करता है. नया एथर 450X स्पोर्टी लेकिन उपयोगी ऑल-एल्युमीनियम बॉडी के साथ ऑटोहोल्ड, पार्क असिस्ट, एक गाइड-मी होम लाइट, सेगमेंट में पहला इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और फ़ॉलसेफ जैसी बेहतर सुरक्षा सुविधाओं को जोड़ता है. इसके अलावा, एथर 450X जेन 3 में बेहतर रैम क्षमता मिलती है, जिससे 7-इंच टीएफटी स्क्रीन पर संचालन हमेशा की तरह सहज हो जाता है.अगर बात करें प्राइस की तो एथर 450X जेन 3 की कीमत एक्स शोरूम 1,40,495 है.

Battery Capacity : 2.7 kWh ली-आयन बैटरी (मानक)
Peak power: 6.2 किलोवाट
Charging Time: 6 घंटे 36 मिनट
Brakes: 200 मिमी डिस्क (सामने), 190 मिमी डिस्क (पीछे)
Riding Range: 111 किमी/फुल चार्ज
Top Speed: 90 किमी प्रति घंटा

3. TVS iQube S || टीवीएस आईक्यूब एस

नए टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube Electric scooter) को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया था. कंपनी के मुताबिक यह ई-स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग पर 140 किमी की ऑन-रोड रेंज देने में सक्षम है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन, इन्फिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग जैसे कई इंटेलिजेंट कनेक्टेड फीचर्स, व्हीकल हेल्थ और सेफ्टी नोटिफिकेशंस, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन सहित 32 लीटर स्टोरेज स्पेस दिया गया है. अगर बात करें प्राइस की तो टीवीएस आईक्यूब एस की कीमत एक्स शोरूम 1,40,025 है.

Battery Capacity : 3.04 kWh
Peak power: 4.4 किलोवाट
Charging Time: 4 घंटे 30 मिनट
Brakes: 220 मिमी डिस्क (सामने), 130 मिमी ड्रम (पीछे)
Riding Range: 100 किमी/फुल चार्ज
Top Speed: 78 किमी प्रति घंटा

4. Hero VIDA V1 Pro || हीरो VIDA V1 प्रो

अपने उप-ब्रांड VIDA के लॉन्च के साथ, हीरो मोटोकॉर्प अब भारत के शीर्ष इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांडों में से एक बनने की राह पर है.  हीरो VIDA V1 Pro एक फीचर-लोडेड ई-स्कूटर है जो जेन Z राइडर्स के लिए बनाया गया है. इस रेयर ईवी रत्न में क्रूज़ कंट्रोल-सक्षम डिस्प्ले, बिना चाबी के प्रवेश और नियंत्रण, और ऑन-द-गो स्टोरेज विस्तार के लिए DIY अनुकूलन योग्य बैठने की सुविधा मिलती है. VIDA V1 Pro चार्जिंग सुविधा के लिए एक हटाने योग्य बैटरी और एक पोर्टेबल चार्जर पैक करता है. इसके अलावा, आप राइडिंग मोड को कस्टमाइज़ करने, चार्जिंग स्टेशन ढूंढने, नेविगेट करने या अपना स्कूटर ढूंढने के लिए My VIDA ऐप का उपयोग कर सकते हैं. अगर बात करें प्राइस की तोहीरो VIDA V1 प्रो  की कीमत एक्स शोरूम 1,25,900 है.
Battery Capacity :3.94 kWh

Peak power: : 6 किलोवाट
Charging Time: 5 घंटे 55 मिनट
Brakes: डिस्क (सामने), ड्रम (पीछे)
Riding Range:  110 किमी/फुल चार्ज
Top Speed: 80 किमी प्रति घंटा

How to learn Car Driving : ड्राइविंग सीखने के आसान टिप्स, जिसे फॉलो करने के बाद आप बन जाएंगे परफेक्ट ड्राइवर

5. Bounce Infinity E1 || बाउंस इन्फिनिटी E1

इस स्कूटर में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है पर्याप्त जानकारी प्रदान करता है. यह ट्रिप मीटर, बैटरी स्तर, रेंज, स्पीड, टाइम आदि प्रदर्शित करता है, इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गयी है जो इनकमिंग कॉल को शो करता है.इसका डायल बड़ा है और पढ़ने में भी आसानी होती है, दिन के धूप हो या रात का अंधेरा, दोनों ही समय इसे आसानी से पढ़ा जा सकता है.  इसमें पर्याप्त अंडर सीट स्टोरेज मिलता है लेकिन एक फुल फेस हेलमेट इसमें समा नहीं पायेगा. इसके अलावा इसमें टाइप-ए यूएसबी चार्जिंग सॉकेट मिलता है. अगर बात करें प्राइस की तो बाउंस इन्फिनिटी E1  की कीमत एक्स शोरूम 93,386 है.

Battery Capacity : 1.9 kWh
Peak power: 1 किलोवाट
Charging Time: 4 घंटे
Brakes: 230 मिमी डिस्क (सामने), 203 मिमी डिस्क (पीछे)
Riding Range: 85 किमी/फुल चार्ज
Top Speed: 65 किमी प्रति घंटा

6. Hero Electric Optima CX || हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स

सबसे पहली बात, Hero Electric और Hero Motocorp अलग अलग कंपनियां हैं और Optima CX Hero Electric का इलेक्ट्रिक स्कूटर है.  Hero Electric Optima CX एक ड्यूल बैटरी स्कूटर है, जो 140 किलोमीटर की रेंज देता है. इसमें आने वाली बैटरी को आप अलग निकालकर चार्ज कर सकते हैं, जो काफी सुविधाजनक है. इसके लिए आपको अलग से चार्जिंग स्टेशन इनस्टॉल करवाने की भी जरुरत नहीं है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती है. 85,000 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ आने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी महीने भारत में पेश किया गया है.  इसमें कई टेक्नोलॉजी, जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है और USB पोर्ट भी, जिसके साथ आप स्कूटर पर भी अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं. अगर बात करें प्राइस की तो हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स की कीमत एक्स शोरूम 1,06, 590 है.

Battery Capacity : 1.5 kWh ली-आयन बैटरी
Peak power: 2 किलोवाट
Charging Time: 4 घंटे 30 मिनट
Brakes: 130 मिमी ड्रम (सामने), 130 मिमी ड्रम (पीछे)
Riding Range: 82 किमी/फुल चार्ज
Top Speed: 48 किमी प्रति घंटा

7. Ampere Magnus EX || एम्पीयर मैग्नस EX

यह स्कूटर पांच कलर ऑप्शन- मैटेलिक रेड, ग्रेफाइट ब्लैक, गैलेक्टिक ग्रे, ग्लेशियल व्हाइट, और ओशिन ब्लू में आता है. इसमें फुल चार्ज पर 121 किमी की ARAI सर्टिफाइड रेंज मिलती है. इसकी बैटरी पावर और परफॉर्मेंस, दोनों बेहतरीन देती है. स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा की है. इसमें दो मोड- ईको और पावर मिलते हैं. इसमें कीलेस एंट्री, व्हीकल फाइंडर, एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम, बेहतर राइडर कम्फर्ट के लिए चौड़ी सीट और 450mm का लेगरूम स्पेस शामिल है. इसमें क्रोम एक्सेंट के साथ एलईडी हेडलैंप, स्टोरेज के लिए बड़ा बूट स्पेस और बूट लाइट मिलती है. स्कूटर में बड़े फुट रेस्ट और ग्रैब हैंडल दिए गए हैं. अगर बात करें प्राइस की तो एम्पीयर मैग्नस EX  की कीमत एक्स शोरूम 1,04, 900 है.

Battery Capacity: 2.295 kWh ली-आयन बैटरी
Peak power: 1.8 किलोवाट
Charging Tim: 6-7 घंटे
Brakes: 130 मिमी ड्रम (सामने), 130 मिमी ड्रम (पीछे)
Riding Range: 121 किमी/फुल चार्ज
Top Speed: 50 किमी प्रति घंटा

8. TVS X || टीवीएस एक्स

टीवीएस एक्स टीवीएस मोटर कंपनी का एक प्रीमियम ई स्कूटर है. टीवीएस एक्स मॉडल में टीवीएस मोटर कंपनी में तीन तरह का राइडिंग मोड के साथ पेश किया है. पहला एक्सटेल्थ, दूसरा मोड एक्सट्राइड और तीसरा और अंतिम मोड जोनिक है. वीएस एक्स मॉडल में कंपनी की तरफ से 4.44 kwh का बैटरी पैक दिया गया है. जिसे एक बार चार्ज करने पर करीब 140 किलोमीटर की रेंज तक ले जाया जा सकता है. अनुमान है कि टीवीएस मोटर का टीवीएस एक्स मॉडल को 3 घंटे. टीवीएस एक्स मॉडल को जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार टच करने में 2.6 सेकंड में लगा जाता है. 0-60 किमी प्रति घंटे के तेजी को टच करने में 4.5 सेकंड लग जाता है.टीवीएस एक्स मॉडल की ब्रेकिंग सिस्टम पर नजर डालें तो इसमें 220 मिमी सिंगल फ्रंट डिस्क और 195 मिमी रियर डिस्क दिया गया है. जो कि सिंगल चैनल एबीएस के साथ मौजूद है. इस मॉडल में ग्राउंड का क्लीयरेंस 175 मिमी है. अगर बात करें प्राइस की तो टीवीएस एक्स  की कीमत एक्स शोरूम 2,14,367 है.

Battery Capacity : 4.4 kWh
Peak power: 11 किलोवाट
Charging Time : 4 घंटे
Brakes: 220 मिमी डिस्क (सामने), 195 मिमी डिस्क (पीछे)
Riding Range: 140 किमी/फुल चार्ज
Top Speed: 105 किमी प्रति घंटा

9. Bajaj Chetak  || बजाज चेतक

5-इंच टीएफटी डिस्प्ले है जिसका लेआउट समग्र रूप से बड़ा और क्लियर लगता है. कंपनी ने इसमें 3.2kWh वाली नई बैटरी दे रही है जिसे लेकर दावा किया है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 127 किलोमीटर तक की दूरी तय प्रदान करती है. साथ ही स्पीड को लेकर कहा गया है कि नया चेतक अब 73 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड (पहले से 10 किमी प्रति घंटे अधिक) प्रोवाइड करेगा. कंपनी प्रीमियम वेरिएंट पर 800W चार्जर दे रही है, जो आपको 30 मिनट की चार्जिंग के भीतर 15.6KM की रेंज देने का दावा करता है. इसके अलावा प्रीमियम वेरिएंट में सीक्वेंशियल रियर इंडिकेटर, इलेक्ट्रॉनिक हैंडल और स्टीयरिंग लॉक के साथ सीट खोलने के लिए एक स्विच और एक हेलमेट बॉक्स लैंप जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. सबसे बड़ी खासियत ये है कि, अर्बन वेरिएंट की तरह, प्रीमियम वेरिएंट को भी अब TECPAC पैकेज मिलता है. इसे खरीदने वाले लोगों को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और डिस्प्ले थीम जैसी सुविधाओं का फायदा मिलेगा. अगर बात करें प्राइस की तो बजाज चेतक  की कीमत एक्स शोरूम 1,20,000 है.

Battery Capacity: 3 kWh ली-आयन बैटरी
Peak power: 4.08 किलोवाट
Charging Time : 5 घंटे
Brakes: डिस्क (सामने), ड्रम (पीछे)
Riding Range: 108 किमी/फुल चार्ज
Top Speed: 63 किमी प्रति घंटा

10. ओकिनावा प्रेजप्रो || Okinawa Praise Pro

ओकिनावा प्रेजप्रो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल लॉकिंग एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ, की-लेस इग्निशन, फाइंड माई स्कूटर फंक्शन, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट और मोटर वाकिंग असिस्ट फंक्शन दिए गए है. इस प्रेजप्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1 kW BLDC मोटर लगाया गया है जो कि 2 Kwh की लिथियम-आयन बैटरी लगाई गई है. ओकिनावा की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2500 वॉट का ज्यादा पॉवर दे सकती है.ओकिनावा प्रेजप्रो ईको मोड में 30-35 किलोमीटर/घंटा, स्पोर्ट मोड में 50-60 किलोमीटर/घंटा तथा टर्बो मोड में 65-70 किलोमीटर/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर सकती है. सस्पेंसन के लिए ओकिनावा प्रेजप्रो में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक ऑब्जर्वर लगाए गए है. इसके साथ ही दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया गया है. कंपनी ने सभी तरफ एलईडी लाइट लगाए है. अगर बात करें प्राइस की तो ओकिनावा प्रेजप्रो की कीमत एक्स शोरूम 99,645 है.

Battery Capacity: 2.08 kWh ली-आयन बैटरी
Peak power: 2.7 किलोवाट
Charging Time: 2-3 घंटे
Brakes: डिस्क ब्रेक (आगे और पीछे)
Riding Range:81 किमी/फुल चार्ज
Top Speed: 56 किमी प्रति घंटा

 

                           Best electric scooter                    Ex-showroom price*
                         Ola S1 Pro Gen 2                                  Rs. 1,47,999 onwards
                         Ather 450X Gen 3 Rs. 1,40,495 onwards
                         TVS iQube S Rs. 1,40,025 onwards
                          Hero VIDA V1 Pro Rs. 1,25,900 onwards
                        Bounce Infinity E1 Rs. 93,386 onwards
                       Hero Electric Optima CX Rs. 1,06,590 onwards
                        Ampere Magnus EX Rs. 1,04,900 onwards
                              TVS X Rs. 2,14,367 onwards
                        Bajaj Chetak Rs. 1,20,000 onwards
                      Okinawa Praise Pro Rs. 99,645 onwards

 

 

Recent Posts

New Year 2025 : परिवार और दोस्तों के साथ एक बेहतरीन पार्टी के लिए ये हैं 5 बेस्ट Indian Beach

New Year 2025 : क्या आप नया साल किसी बीच पर मनाना पंसद करेंगे तो… Read More

1 day ago

Hair Fall Tips : इस तरह माइल्ड शैम्पू से बाल धोने से रुक सकता है बालों का झड़ना, जानिए कैसे

Hair Fall Tips : बाल झड़ने की समस्या से निजात पाने के लिए लोग महंगे… Read More

2 days ago

Christmas 2024 Church Visits : क्रिसमस के मौके पर दक्षिण भारत में घूमने के लिए ये हैं 5 बेस्ट चर्च

Christmas 2024 Church Visits :  क्या आप दक्षिण भारत में क्रिसमस मनाने का प्लान कर … Read More

3 days ago

Maha Kumbh 2025: कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे हैं? ठहरने के लिए जाएं इन किफायती जगहों पर

Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More

6 days ago

Christmas: Happy की बजाय क्यों कहते हैं Merry Christmas? Festival में कहां से हुई Santa Claus की एंट्री

Christmas : इस लेख में हम बात करेंगे कि क्रिसमस क्यों मनाया जाता है और इससे… Read More

1 week ago

Christmas Shopping 2024 : क्रिसमस की Shopping के लिए Delhi-NCR के इन बाजारों में जाएं

Christmas Shopping 2024 :  क्रिसमस आने वाला है.  ऐसे में कई लोग किसी पार्टी में… Read More

1 week ago