Adventure Tour

Solang Valley Tour Guide: सोलंग वैली में घूमने की बेहतरीन जगहें

Solang Valley Tour Guide: मनाली (Manali) हमारे देश के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक है और यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां टूरिस्ट सीजन (Tourist Season) कभी खत्म ही नहीं होता है. बस मानसून को छोड़ दिया जाए तो आपको पूरे शहर में बस टूरिस्ट ही दिखेंगे. यहां भारत के सभी हिस्सों से लोग आते हैं, क्योंकि यह जगह फैमिली हॉलिडे (Family Holiday), हनीमून (Honeymoon) मनाने वाले कपल्स और यहां तक कि एडवेंचर ट्रेक (Adventure Trek) के लिए भी एक पसंदीदा स्थान है. मनाली में सबके लिए कुछ न कुछ है. सिर्फ यहीं नहीं इसके आसपास के क्षेत्रों में भी लोग अपनी छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं.

हिमाचल की खूबसूरत जगहों में से एक है सोलंग वैली || Solang Valley is one of the Beautiful Places of Himachal

ऐसी ही एक जगह है, जो मनाली से ज्यादा दूर नहीं है, ये है मनमोहक सोलंग वैली (Solang Valley). सिर्फ मनाली के आसपास ही नहीं, बल्कि सोलंग वैली (Solang Valley) को पूरे हिमाचल (Himachal Pradesh) में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है.  यह जगह सर्दियों में स्वर्ग में बदल जाती है. बर्फ से ढके पहाड़ बहुत खूबसूरत व्यू प्रस्तुत करते हैं. सोलंग वैली अपने स्की स्लोप्स के लिए जाती है और इसके अलावा यहां बहुत कुछ है, जिसा आनंद आप उठा सकते हैं.अगर आप अपनी अगली ट्रिप सोलंग वैली (Solang Valley Trip) के लिए प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है.

मनाली से 13 किलोमीटर दूर है सोलंग वैली || Solang Valley is 13 kms from Manali

सोलंग वैली हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल्लू घाटी (Kullu Valley) में स्थित एक टूरिस्ट साइड वैली है. सोलांग घाटी मनाली के मुख्य शहर के 13 किमी दूर उत्तर पश्चिम में स्थित है और हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों (Famous Tourist Destinations in Himachal Pradesh) में से एक है. सोलंग वैली में यह घाटी ब्यास कुंड और सोलंग गांव के बीच मनाली से रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) के रास्ते में पड़ती है. सोलंग घाटी को देखने के लिए हर साल भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं.

यह एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक पसंदीदा जगह है. इसके अलावा यहां पैराग्लाइडिंग, पैराशूटिंग, घुड़सवारी से लेकर मिनी ओपन जीपों की सवारी विशेष रूप से सभी आयु वर्ग के पर्यटकों के लिए उपलब्ध है. सर्दियों के दौरान जब घाटी बर्फ से ढकी होती है इस दौरान स्कीइंग यहां एक लोकप्रिय खेल है. मई में जब बर्फ पिघलती है तो इस दौरान स्कीइंग जोरबिंग, पैराग्लाइडिंग और पैराशूटिंग में बदल जाती है. सोलंग घाटी की ढलान और यहां के मनमोहक व्यू हमेशा ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं.

सोलंग वैली में क्या करें  || Things to Explore in Solang Valley

  • सोलंग एडवेंचर स्पोर्ट्स का अच्छा खासा हब है. आप यहां कई सारी चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं.
  • यहां के बर्फ से खेलें और इसका मजा ले सकते हैं.
  • सोलंग वैली में ट्रेकिंग के दौरान रास्ते में एक शिव मंदिर पड़ता है, जहां आप दर्शन कर सकते हैं.
  • यहां आप स्कीइंग, जोरबिंग और पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा सकते हैं.
  • सोलंग वैली की पहाड़ियों के अद्भुत नजारे, ग्लेशियर और बर्फ से ढके पहाड़ों का दृश्य देखने से लिए रोपवे से राइड कर सकते हैं.
  • ट्रैकिंग और कैंपिंग आप सोलंग वैली में कर सकते हैं.

सोलंग वैली के बारे में रोचक तथ्य || Facts About Solang Valley

सोलंग वैली का नाम यहां स्थित सोलंग गांव के नाम पर रखा गया है.  इसे सोलंग नाला (Solang Nala) के नाम से भी जाना जाता है. सोलंग का मतलब पास के गांव और नाले का मतलब पानी की धारा है.

सोलंग वैली के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग हिंदी, हिमाचली और पहाड़ी भाषाएं बोलते हैं. सोलंग घाटी में चाय और मैगी ज्यादातर खाने पीने की दुकानों पर उपलब्ध है. अलग स्वाद के कारण यह यहां आने वाले पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है.

यहां की दुकानों पर लकड़ी के क्राफ्ट है जेवर बिकते हैं. सोलंग वैली में कमर्शियल स्कीइंग ग्राउंड की स्थापना सन् 2011 में हुई थी. यहां पर्यटकों को ट्रेनिंग भी दी जाती है. यहां के ग्लेशियर और बर्फ से ढकी पहाड़ियां बहुत फेमस हैं.

सर्दियों में यहां का तापमान 5 से -15 डिग्री सेल्सियस और गर्मियों में 4 से 26 डिग्री सेल्सियस होता है.

मनाली से सोलंग वैली कैसे जाएं || How to Solang Valley From Manali

आप मनाली से सोलंग वैली के लिए कैब कर सकते हैं. अगर आप सोलो ट्रैवल या दो लोग हैं, तो फिर बाइक अच्छी रहेगी, लेकिन बाइक तभी रेंट करें, जब आप पहाड़ों के घुमावदार रास्तों पर उसे चला सकें.

मनाली से सोलंग वैली लगभग 13 किलोमीटर है, इस बीच आप सुंदर पहाड़ों को निहार सकते हैं. मनाली से सोलंग के लिए आपको कैब आसानी से मिल जाएगी.

सोलंग वैली की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय || Best Time To Visit Solang Valley

सोलंग घाटी को विंटर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है, इसलिए दिसंबर से फरवरी यहां के खेलों का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छा समय होता है. इस दौरान आमतौर पर यहां आने वाले पर्यटक स्कीइंग, पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग, स्केटिंग, घुड़सवारी, स्नो स्कूटर, याक की सवारी और जोर्बिंग कर सकते हैं.

लेकिन जब बर्फ पिघलने लगती है तब स्कीइंग नहीं करायी जाती है. सोलंग घाटी हिमाचल प्रदेश की स्कीइंग पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसलिए आप यदि विशेष रूप से स्कीइंग करने के लिए आना चाहते हैं तो दिसबंर से फरवरी के बीच आ सकते हैं. अगर आप सोलंग घाटी की पिघलती हुई बर्फ को देखना चाहते हैं तो गर्मी के महीनों में आ सकते हैं.

सोलंग वैली कैसे पहुंचें || How To Reach Solang Valley

सोलंग वैली मनाली से 13 किमी दूर स्थित है इसलिए पर्यटकों को पहले मनाली पहुंचना पड़ता है उसके बाद वहां से विभिन्न साधनों से सोलंग वैली जाया जा सकता है.

फ्लाइट से सोलंग वैली कैसे पहुंचे || How To Reach Solang Valley By Flight

सोलंग घाटी का नजदीकी हवाई अड्डा कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा (Kullu-Manali Airport in Bhuntar) है जो भुंतर में स्थित है और सोलंग वैली से लगभग 63 किमी दूर है. हवाई अड्डे से आप घाटी तक पहुंचने के लिए कार या टैक्सी किराए पर ले सकते हैं.  एयरपोर्ट से आपको सोलंग वैली पहुंचने में लगभग 2 से ढाई घंटे लगेंगे.

सोलंग वैली ट्रेन से केसे जायें || How To Reach Solang Valley By Train

जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन सोलंग घाटी के लिए 175 किमी की दूरी पर स्थित है. ये यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन है. यह अंबाला से 347 किमी और चंडीगढ़ से 327 किमी दूर है. यहां से भी ट्रेनें जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन आती हैं. आमतौर पर ट्रेन के माध्यम से पर्यटक यहां आना ज्यादा पसंद करते हैं.  हिल स्टेशन पहुंचने के बाद मनाली से सोलंग घाटी जाने के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं.

बस से सोलंग वैली कैसे जायें ||  How To Reach Solang Valley By Bus

सोलंग घाटी से मनाली की दूरी 14 किलोमीटर है. मनाली और सोलंग घाटी के बीच टैक्सी और बसें यात्रियों के लिए साल भर उपलब्ध रहती हैं.  मनाली से सोलंग वैली टैक्सी का किराया 1500 और 2000 रुपये प्रति वाहन है. मनाली बस स्टैंड से सोलंग वैली के लिए निजी टैक्सी और सरकारी बसें उपलब्ध हैं. जिनके माध्यम से आप बहुत आसानी से यहां पहुंच सकते हैं.

Recent Posts

Amrit Udyan Open : अमृत उद्यान आम जनता के लिए खुला, जानें समय और ऑनलाइन कैसे करें

Amrit Udyan Open : राष्ट्रपति भवन में स्थित प्रसिद्ध अमृत उद्यान (जिसे पहले मुगल गार्डन… Read More

15 hours ago

Pushkar Full Travel Guide : पुष्कर आएं तो जरूर करें यह 18 चीजें, झूम उठेंगे

Pushkar Full Travel Guide - राजस्थान के अजमेर में एक सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर-पुष्कर… Read More

3 days ago

Artificial Jewellery Vastu Tips : आर्टिफिशियल ज्वैलरी रखते समय रखें इन बातों का ध्यान

Artificial Jewellery Vastu Tips : आजकल आर्टिफिशियल ज्वैलरी का चलन काफी बढ़ गया है.  यह… Read More

5 days ago

Prayagraj Travel Blog : प्रयागराज में घूमने की ये जगहे हैं बहुत फेमस

Prayagraj Travel Blog :  क्या आप प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े तीर्थयात्रियों के जमावड़े,… Read More

7 days ago

10 Best Hill Stations In India : भारत के 10 बेस्ट हिल स्टेशन जिन्हें आपको अपनी लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए

10 Best Hill Stations In India : भारत, विविध लैंडस्कैप का देश, ढेर सारे शानदार… Read More

1 week ago

Mirza Nazaf Khan : महान सैन्य जनरल मिर्जा नज़फ खां ने कैसे बदल डाला भारत का इतिहास?

Mirza Nazaf Khan भारत के इतिहास में एक बहादुर सैन्य जनरल रहे हैं. आइए आज… Read More

2 weeks ago