Uttarakhand Travel Guide – उत्तराखंड में पर्यटन से रोक हटने के बाद बेफिक्र घूमते दिखे सैलानी
Uttarakhand Travel Guide – कोरोना महामारी की वजह से भारत सरकार ने पर्यटन पर रोक लगा दी थी. वहीँ उत्तराखंड ( Uttarakhand Travel Guide ) सरकार ने पर्यटन पर लगाई गई रोक को हटा दिया है. आपको बता दें 23 सितम्बर को उत्तराखंड ( Uttarakhand ) सरकार ने पर्यटन पर लगी सभी तरह की रोक को हटाने का फैसला लिया था. लॉकडाउन की वजह से पर्यटन ( Travel ) के क्षेत्र में ताला लग गया था. पर्यटन पर रोक हटाने के बाद ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए ये खुशी की ख़बर है. इससे एक बार फ़िर उनका व्यापार पटरी पर आ सकेगा.
Uttarakhand Travel Guide- Long Weekend Tour के लिए निकल जाइए उत्तराखंड, अब कोई नियम नहीं बाकी
उत्तराखंड पर्यटन ( Uttarakhand Travel Guide ) से रोक हटने के बाद पर्यटन स्थल एक बार फिर सैलानियों से गुलजार नजर आने लगे हैं. बता दें उत्तराखंड ( Uttarakhand ) और हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटन से जुड़े कई प्रतिबंध हटा लिए हैं. जिसके बाद से ही पर्यटकों ने एडवांस में बुकिंग कराना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड की यात्रा ( Uttarakhand Travel Guide ) के साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी टूरिज्म के हॉटस्पॉट्स में होटल पैक हो चुके हैं. वहीं बात करें उत्तराखंड ( Uttarakhand ) के नैनीताल की तो यहां भी आने वाले वीकेंड के लिए बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में लगातार 3 छुट्टियों पड़ रही हैं. इसमें 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है.
उत्तराखंड में यात्रा ( Uttarakhand Travel Guide ) शुरू होने के बाद यहाँ पिछले हफ्ते से ही सैलानियों की भीड़ आना शुरू हो गयी है. इस तरह से लग रहा है लोगों के अंदर अब कोरोना का डर खत्म होता जा रहा है. सैलानी बेफिक्र घूम रहें हैं. उत्तराखंड यात्रा ( Uttarakhand Travel Guide ) के दौरान कुछ लोग मास्क लगाए हुए दिखे.
अभी तक उत्तराखंड की यात्रा ( Uttarakhand Travel Guide ) करने सैलानी इसलिए भी नहीं आ रहे थे, क्योंकि उन्हें अपने साथ कोरोना जांच प्रमाण पत्र लाने पड़ते थे या फ़िर उन्हें बॉर्डर पर कोरोना की जांच करानी पड़ती थी. लेकिन उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यटन पर रोक हटाए जाने के बाद सैलानियों को अब इन सबसे चीजों से राहत मिल गयी है. इसलिए एक बार फिर सैलानियों ने घूमना फिरना शुरू कर दिया है. होटलों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. कई होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है. बता दें उत्तराखंड में पर्यटन ( Uttarakhand Travel Guide ) से रोक हटने के बाद यूपी, एनसीआर, हरियाणा और दिल्ली के सैलानी यहां अपने लिए कमरे बुक करा रहे हैं.
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=O9Fm0bamfr0]