Adventure Tour

Matheran hill station : Matheran भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन

Matheran hill station : भारत अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। विदेशी पर्यटक भी भारत की खूबसूरती के कायल हैं। और घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम मानसून का ही माना जाता है। इस मौसम में बारिश और हवाओं का मज़ा घूमने-फिरने में चार चांद लगा देता है।

माथेरान भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन

महाराष्ट्र में माथेरान एक बेहद खूबसूरत और सबसे छोटा हिल स्टेशन माना जाता है। ये लगभग 2650 फीट की ऊंचाई पर बसा है यह टूरिस्ट स्पॉट पश्चिमी घाट शृंखला के पहाड़ी क्षेत्र में बसा है। ये हिल स्टेशन भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन माना जाता है। माथेरान पर दस्तूरी नाका से आगे गाड़ियों के जाने पर पाबंदी है। माथेरान में 28 व्यू प्वाइंट, दो झीलें और दो पार्क हैं। यहां के सारे व्यू प्वाइंट का मजा लेने के लिए दो-तीन दिन का समय लग जाता है.

कहां स्थित है ये माथेरान हिल स्टेशन

ये महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है। ये दुनिया की उन गिनी-चुनी जगहों में से एक है। जहां खतरनाक रास्ते होने के वजह से यहां पर किसी भी किस्म की गाड़ियां ले जाने पर सख्त प्रतिबंध है। पर्यटकों को यहां घूमने के लिए ट्वॉय ट्रेन से जाना पड़ता है। क्योंकि यहां पर किसी भी प्रकार का वाहन ले जाना मना है। ये ट्रेन ऊंचे पहाड़ों के किनारे बेहद कठिन रास्तों से होकर गुजरती है।

माथेरान एक शांत प्रिय हिल स्टेशन

माथेरान को पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र भी घोषित किया जा चुका है। इस वजह से यहां गाड़ियों को नहीं ले जाया जा सकता है। वाहन पर बैन होने के कारण यहां आप शांति का अनुभव करेंगे। यहां आपको शोर नहीं मिलेगा.

यहां लें ट्वाय ट्रेन का मज़ा

माथेरान पहुंचने के लिए मुंबई के करीब नेरूल जंक्शन से दो फुट चौड़ी नैरो गेज लाईन पर चलनेवाली एक ट्वॉय-ट्रेन चलती है। ये ट्वाय ट्रेन यहां घूमने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। जो करीब इक्कीस किमी का सफर तय करके सैलानियों को माथेरान बाजार के बीच स्थित रेलवे स्टेशन तक पहुंचाती है। ये ट्वॉय ट्रेन देश के सबसे घुमावदार रेल पथ पर चलती है। इस ट्वाय ट्रेन का ग्रेडियंट 1:20 है।

यहां जायें तो कहां-कहां घूमें

वैसे यहां देखने और घूमने के लिए 20 से ज्यादा व्यू प्वाइंट, झीलें और पार्क भी हैं। जिनमें मंकी प्वाइंट, इको प्वाइंट, मनोरमा प्वाइंट, सनराइज और सनसेट प्वाइंट प्रमुख हैं। लिटिल चॉक और चॉक पॉइण्ट से नवी मुंबई की ओर के बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजारों का लुत्फ लिया जा सकता है।

ऐसा हिल स्टेशन जो है प्रदूषण मुक्त

महाराष्ट्र का खूबसूरत और सबसे छोटा हिल-स्टेशन माथेरान जहां पर किसी भी प्रकार का वाहन ले जाना निषेध है। यही इसका सबसे बड़ा कारण है कि ये प्रदूषण मुक्त हिल स्टेशन बन गया। इस तरह र्फ माथेरान ना सिर्फ्फ़ एक प्रदूषणरहित बल्कि अपने आपमें विशेष और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है।

कैसे पहुंचे माथेरान

रेल यात्रा द्वारा ऐसे पहुंचे

अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो नेरल स्टेशन माथेरान से सबसे नजदीक है। इनके बीच की दूरी लगभग 21 किलोमीटर की है। इसके बाद आप मुंबई और पुणे पहुंचने पर यहां से आप डेक्कन एक्सप्रेस या सहयाद्री एक्सप्रेस में टिकट बुक करवा सकते हैं। ये नेरल तक जाती हैं। नेरल से आप सड़क मार्ग के जरिए करीब आधे घंटे में माथेरान आसानी से पहुंच सकते हैं।

हवाई यात्रा द्वारा ऐसे पहुंचे

माथेरान के सबसे नजदीक के एयरपोर्ट मुंबई (100 किलोमीटर) और पुणे (120 किलोमीटर) पर हैं। इन एयरपोर्ट्स से आप बस या टैक्सी बुक कर भी सीधे माथेरान जा सकते हैं। यहां पर वाहन बैन होने के कारण आपको शहर से करीब 2.5 किलोमीटर बाहर ही उतरना पड़ेगा। वहां से आप घोड़े की सवारी करके या फ़िर रिक्शा के जरिए भी आप माथेरान घूम सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे

माथेरान जाने के लिए आप मुंबई या फ़िर पुणे से स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस ले सकते हैं। अगर आप माथेरान घूमने के लिए खुद की कार ले जाना चाहते हैं तो ये भी अच्छा ऑप्शन है। लेकिन एक बात जो ध्यान देने वाली है वो है ये की आपको अपनी गाड़ी दस्तूरी पॉइंट पर पार्क करनी पड़ेगी। इसके बाद ही आप यहां से शहर के अंदर जा सकते हैं।

Recent Posts

Rangbhari Ekadashi 2025: जानें, रंगभरी एकादशी का महत्व और वाराणसी में होली मनाने की रस्में

Rangbhari Ekadashi 2025: हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी… Read More

12 hours ago

Char Dham Yatra 2025 : कब से शुरू होगी चारधाम यात्रा, क्या होंगे VIP नियम?

Char Dham Yatra 2025 : उत्तराखंड की चार धाम यात्रा 30 अप्रैल, 2025 को गंगोत्री… Read More

1 week ago

Concentration बढ़ाना चाहते हैं? सुबह उठकर करें ये 5 एक्सरसाइज, तनाव और चिंता होगी दूर

आज की भागदौड़ भरी दुनिया में एकाग्रता बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गई है.… Read More

2 weeks ago

Spring Season 2025 : वसंत ऋतु में भारत की ये 5 जगहें जरूर घूमें

Spring Season 2025 : वसंत ऋतु सबसे सुखद मौसमों में से एक है, जिसमें फूल… Read More

2 weeks ago

Dharamshala Travel Blog Day 1 : धर्मशाला में कैसा रहा हमारी यात्रा का पहला दिन, जानें पूरा ट्रैवल ब्लॉग

Dharamshala travel Blog Day 1 धर्मशाला उत्तर भारत का एक शहर है. यह हिमाचल प्रदेश… Read More

2 weeks ago

Vietnam Travel Blog : क्या आप जल्द ही वियतनाम जाने की योजना बना रहे हैं? तो जानिए कैसे कम खर्च में यात्रा करें

Vietnam Travel Blog : वियतनाम एक खूबसूरत देश है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, शानदार लैंडस्केप… Read More

3 weeks ago