Adventure Tour

Leh-Ladakh Bike Tour : बाइक से Leh-Ladakh Bike Tour जाने की बना रहे हैं योजना तो जरूर रखें इन बातों का ख्याल

Leh-Ladakh Bike Tour : बहुत से लड़के-लड़कियों का बाइक से लेह-लद्दाख ( Leh-Ladakh Bike Tour ) जाना एक सपने की तरह होता है. कुछ लोग तो यह सपना पूरा कर लेते हैं,लेकिन कुछ लोगों के सपने अधूरे रह जाते हैं । वहीं  लेह-लद्दाख तक बाइक ( Leh-Ladakh Bike Tour ) से जाना आसान नहीं है क्योंकि यह दुनिया के सबसे मुश्किल रोड ट्रिप्स में से एक है लेकिन इस दौरान रास्ते में दिखने वाली खूबसूरती हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाएगी । लेह-लद्दाख के बारे में हम कुछ ऐसा बताएंगे की आप वहां जाने के लिए बेताब हो जाएगें।

 बाइक से लद्दाख जाना इतना लोकप्रिय क्यों है?

हर बाइकर की घूमने जाने की लिस्ट में लेह-लद्दाख भी शामिल जरूर होता है। और जब भी उसे यहां जाने का मौका लगता है तो वह पीछे नहीं हटता। उन्हीं बाइकर्स के लिए हम कुछ जरूरी बाते बताना चाहते हैं। जो 2020 में बाइक से लेह-लद्दाख जाने की योजना बना रहे हैं।

अलग तरह के एडवेंचर के लिए हो जाइए  तैयार: आप अपनी बाइक पर बहुत सी चुनौतीपूर्ण मार्गों से गुजरेंगे और इसके  साथ ही आप इसका आनंद ले सकते हैं।

प्रकृति की गोद में कुछ दिन समय बिताना : इस यात्रा में आपको जंगल ही जंगल दिखाई देंगे, जो आपको एक अलग तरीके का आनंद महसूस करेगा। जिसकी कल्पना हम शब्दों में नहीं कर सकता।

Leh-Ladakh Trip by Bike

 

लेह-लद्दाख जाने के लिए अपनी बाइक ट्रिप की योजना कैसे बनाएं

सबसे पहले योजना बनाएं किस रास्ते से होकर जाना है

रोहतांग पास और अन्य भीतरी लाइन परमिट के ऑनलाइन ले सकते हैं।

अपनी बाइक की सर्विस ठीक से करवाएं।

ट्रिप पर जाने से पहले ऑनलाइन सड़क की स्थिति देख लें।

मौसम भी देख सकते हैं।

 

खुद की बाइक : अगर आप खुद की बाइक ले जाना चाहते हैx तो पूरे लद्दाख प्रांत में कहीं भी अपनी बाइक से घूम सकते हैं  l इस यात्रा को पूरा करने के लिए कोई विशेष बाइक नहीं चाहिए बस बाइक अच्छी स्तिथि मे होनी चाहिए l आप एक 100 CC की बाइक से भी इस यात्रा को पूरा कर सकते हैंl खुद की बाइक में ये फायदा होता है की आपको अपनी बाइक के बारे मे सब पता होता है l बाइक नयी हो या पुरानी, यात्रा के करीब 10-15 दिन पहले उसकी अच्छी तरह से सर्विस करवा लें l बाइक कुछ पुरानी हो तो सर्विस पर डालते समय उनको बताए की आप एक लंबी पहाड़ी यात्रा पर जा रहे है और अगर कुछ भी बदलने जैसा लगता हो तो बदल दे, जैसे की हेडलाइट, चैन-चक्का, क्लच इत्यादि l

राइडिंग गियर्स

राइडिंग गियर्स आपकी खुद की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं l ये आपको किसी भी दुर्घटना या जोखिम से बचाते हैं l

इनमें आपको चाहिए 

हेलमेट : आपके सर की सुरक्षा के लिए अच्छा और बढ़िया हेलमेट होना बहुत जरूरी है l  हेलमेट अच्छी कंपनी का ही ले, लोकल और सस्ता हेलमेट लेने से बचे l जिसमें भी आप आरामदायक महसूस करें वो ले लें, फुल फेस या ओपन फेस l फुल फेस हेलमेट मे सुरक्षा थोड़ी ज्यादा होती है और ये बाहर के वातावरण से भी बचाता है l अगर आप ओपन फेस हेलमेट ले जाना चाहते हैं तो इसके साथ बालाक्लावा फेस मास्क ले जाना ना भूलें ताकि ये आपको बाहर के वातावरण से बचा सके l

Leh-Ladakh Trip by Bike

 

जैकेट : अगर आपके पास राइडिंग जैकेट है तो बहुत अच्छा है l सुरक्षा प्रदान करने के साथ साथ ये जैकेट वाटरप्रूफ होती है और आपको सर्दी से भी बचाती है l हां, ये थोड़ी महंगी आती है पर अगर आप एक राइडर है और बाइक पर घुमने फिरने जाते रहते है तो इसे लेना फायदेमंद है l राइडिंग जैकेट ना लेना चाहे तो एक अच्छी सी सर्दी से बचाने वाली जैकेट से काम चल जाएगा पर इसके साथ एल्बो गार्ड ले लेl

 

दस्ताने (Gloves) : आपको इस यात्रा के लिए दो तरह के दस्ताने चाहिए होंगे l एक सामान्य दस्ताने जोकि आप सामान्य वातावरण में काम ले सकें और दूसरे जो की आप ठण्ड मे पहन सकें और साथ ही वाटरप्रूफ भी हो.

 

जूते : बाइक राइडिंग के लिए विशेष तरह के जूते आते है लेकिन ये बहुत महंगे होते हैं l अगर आपके पास राइडिंग शूज है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं है तो आप कोई भी मजबूत जूते पहन सकते है, जैसे की आर्मी शूज या फिर वुडलैंड, दिकैथलन इत्यादि कंपनी के शूज l इन जूतों के साथ ही आपको वाटरप्रूफ जूते भी चाहिए होंगे क्योंकि इस यात्रा के दौरान कई जगह आपको पानी में से निकलना पड़ेगा l ये जूते काफी लम्बे होते है और साथ ही सस्ते भी l ये जूते आप मनाली से खरीद सकते हैं l

 

नी और एल्बो गार्ड  (Knee & Elbow Guard) :– जब भी कोई व्यक्ति दुर्घटना की स्थिति मे बाइक से नीचे गिरता है तब सबसे पहले उसके घुटने और कोहनी को चोट लगती है l नी गार्ड आपके घुटनों को और एल्बो गार्ड आपकी कोहनी को सुरक्षित रखता है l

ये भी पढ़े : Pangong Tso Lake का क्या है रहस्य ? कितनी बार रंग बदलती है LAKE ?

Leh-Ladakh Trip by Bike

 

 

बाइक से संबंधित अन्य सामान

बाइक टूलकिट

बाइक की दूसरी चाबी

बाइक के जरूरी फ्यूज

पंक्चर रिपेयर किट (ट्यूबलेस/ट्यूब)

टायर में हवा भरने का पंप (Air Foot Pump)

चैन ल्यूब

क्लच वायर

एक्सेलरेटर वायर

 

आवश्यक दस्तावेज

ड्राइविंग लाइसेंस (DL)

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)

बाइक की बीमा या इन्शुरन्स (Insurance Policy)

PUC सर्टिफिकेट

आधार कार्ड

उपरोक्त दस्तावेज़ों की कुछ प्रतिलिपि (Photostates)

10 पासपोर्ट साइज फोटो

 

कपड़े

2-3 जीन्स

3-4 टीशर्ट

1-2 लोअर या पायजामे

2 इनर या थर्मल वियर

5-6 अंडरवियर

4-5 मोजें

गर्म स्वेटर या स्वेटशर्ट

गर्म जैकेट

गर्म टोपी या मफलर

रेनकोट सेट

बाथरूम स्लीपर

दवाईयां

फर्स्ट ऐड किट (बैंडेज, रुई, डीटोल, बीटाडीन इत्यादि)

सामान्य दवाईयाँ जैसे क्रोसिन, कोम्बिफ्लम, डिस्प्रिन, डाईजीन इत्यादि

डिअमोक्स (Diamox) – AMS के लिए (डॉक्टर की सलाह से ही सेवन करें)

 

नहाने-धोने के लिए

टूथपेस्ट और ब्रश

लिक्विड सोप और पेपर सोप

कोल्ड क्रीम या लोशन

शेविंग किट

बालों के लिए तेल या क्रीम

सनस्क्रीन लोशन

इलेक्ट्रोनिक उपकरण

मोबाइल

मोबाइल चार्जर

पॉवर-बैंक

USB या मेमोरी कार्ड

सेल्फी-स्टिक

कैमरा

खाने-पीने का सामान

ड्राई फ्रूट्स

डार्क चाकलेट

नमकीन-बिस्कुट इत्यादि

अन्य महत्वपूर्ण सामान

मुख्य सामान ले जाने के लिए बड़ा बैग (Saddle Bag)

छोटा बैग, बार बार उपयोग लिए जाने वाले सामान के लिए

बैग ढकने के लिए बड़ी प्लास्टिक शीट

एक पाँच लीटर का कैन

थर्मल वाटर बोतल

बंजी कोर्ड्स सामान को बाइक से बाँधने के लिए (Bungy Cord)

चश्मा

 

इन सब के साथ साथ इस यात्रा के लिए आपको खुद को भी शारीरिक रूप से तैयार भी करना होगा l अगर आप शारीरिक रूप से स्वस्थ और सक्रिय है तो बहुत अच्छी बात है, नहीं तो यात्रा से एक-दो महीनों पहले थोड़ा सा व्यायाम, जोगिंग, योग इत्यादि काफी है l

 

खर्चा

अब हम कहीं जाते  हैं तो सबसे पहले बजट बनाते हैं कि वहा जाने में कितान खर्चा होगा l हम आपके ये भी बता दें कि यहां जाने में आपके कितने पैसे खर्च होंगे.

पेट्रोल: अगर आपकी बाइक का औसत 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर की ऐवरेज देती हैl यह तो पता ही होगा आपको की इस  रोड ट्रिप पर जाने के लिए लगभग 3000 किलोमीटर से अधिक जाना पड़ेगाl तो आपको ईंधन की लागत 7000 (न्यूनतम) से 10000 (अधिकतम) लग सकती हैl

 

भोजन: खाने पर लगभग एक दिन में 300 से 500 रूपए तक खर्च हो सकता हैl

 

कही ठहरना :  ठहरने में रोज का आपका 1000 से 2500 का खर्चा आ सकता हैl

 

अन्य खर्च: परमिट और अन्य खर्चों को शामिल करते हुए अपने पास एक्सट्रा में 3000 से 5000 तक रख लें

 

Recent Posts

Rangbhari Ekadashi 2025: जानें, रंगभरी एकादशी का महत्व और वाराणसी में होली मनाने की रस्में

Rangbhari Ekadashi 2025: हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी… Read More

1 hour ago

Char Dham Yatra 2025 : कब से शुरू होगी चारधाम यात्रा, क्या होंगे VIP नियम?

Char Dham Yatra 2025 : उत्तराखंड की चार धाम यात्रा 30 अप्रैल, 2025 को गंगोत्री… Read More

1 week ago

Concentration बढ़ाना चाहते हैं? सुबह उठकर करें ये 5 एक्सरसाइज, तनाव और चिंता होगी दूर

आज की भागदौड़ भरी दुनिया में एकाग्रता बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गई है.… Read More

2 weeks ago

Spring Season 2025 : वसंत ऋतु में भारत की ये 5 जगहें जरूर घूमें

Spring Season 2025 : वसंत ऋतु सबसे सुखद मौसमों में से एक है, जिसमें फूल… Read More

2 weeks ago

Dharamshala Travel Blog Day 1 : धर्मशाला में कैसा रहा हमारी यात्रा का पहला दिन, जानें पूरा ट्रैवल ब्लॉग

Dharamshala travel Blog Day 1 धर्मशाला उत्तर भारत का एक शहर है. यह हिमाचल प्रदेश… Read More

2 weeks ago

Vietnam Travel Blog : क्या आप जल्द ही वियतनाम जाने की योजना बना रहे हैं? तो जानिए कैसे कम खर्च में यात्रा करें

Vietnam Travel Blog : वियतनाम एक खूबसूरत देश है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, शानदार लैंडस्केप… Read More

3 weeks ago