Adventure TourTravel Tips and Tricks

Solo Travelling Tips : कैसे करें सोलो ट्रैवलिंग, किन बातें का रखें ख्याल और कहा जाएं

Solo Travelling Tips : रोजमर्रा की जिंदगी से छुट्टी लेकर नई-नई जगहों पर Solo Travel  करने से बेहतर और क्या हो सकता है. यात्रा करने से न केवल स्ट्रेस दूर होता है बल्कि डेली रूटीन से भी थोड़ा आराम मिलता है. आपको नए फूड को टेस्ट करते हैं और नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है. इन सबके अलावा यह यात्रा एक एडवेंचर यात्रा मानी जाती है, क्योंकि इसमें आप Solo Travel करते हैं. यह ऐसा पल होता है जिसे आप जीवनभर कभी नहीं भूल पाएंगे…

भारत अपनी सभ्यता-संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे विश्व में फेमस है. प्राचीन काल में भी पर्यटक भारत आते थे. अनेक दार्शनिक पर्यटकों के नाम इतिहास में अंकित हैं. अनेक दार्शनिकों ने अपनी पुस्तकों में भारत की सभ्यता एवं संस्कृति का विस्तार से वर्णन किया है. प्राचीन काल में लोग ज्ञान प्राप्त करने के लिए अकेले यात्रा करते थे. आजकल अकेले घूमने को सोलो ट्रिप कहा जाता है. लोग अपने आसपास की खूबसूरत जगहों पर अकेले घूमने जाते हैं.

घाटी की ठंडी और साफ हवा का अनुभव करना, शाम को बहते पानी की आवाज सुनना, ठंडी और गर्म रेत पर नंगे पैर चलना और पहाड़ों में ट्रैकिंग का रोमांच. समुद्र तट पर बैठकर दूर से उगते और डूबते सूरज को देखने का अनुभव आप सोलो ट्रिप में भी देख सकते हैं. तो आइए जानते हैं भारत में ऐसी जगहों के बारे में जहां आप कम बजट में इन जगहों पर सोलो ट्रिप का मजा ले सकते हैं…

सोलो ट्रेवल टिप्स || Solo Travel Tips

सोलो ट्रैवलर टिप्स का सबसे पहला और महत्वपूर्ण स्टेप है. किसी भी जगह की यात्रा पर निकलने से पहले सबसे जरूरी है उसकी प्लानिंग करना. आपको किस जगह जाना है?, कितने दिन रुकना है?, किसी होटल या रिसॉर्ट या आश्रम या होमस्टे जहां भी आप रुकना चाहते हैं, वहां आप कितने दिन रुक सकते हैं।

अपने बजट के अनुसार अनुमान लगाकर प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है. जिस डेस्टिनेशन या जगह पर आप जा रहे हैं, वहां जाने की, वहां रुकने की और वहां से लौट कर आने की पूरी प्लानिंग यदि आप पहले से करके रखते हैं तो यात्रा करना आपके लिए बहुत आसान हो जाता है.

जगह की जानकारी || location data

जिस भी जगह आप जाना चाहते हैं, उस जगह की पूरी जानकारी लेना बहुत जरूरी है. अपनी घूमने जाने की जगह की पूरी जानकारी आप इंटरनेट से सर्च करके मैप्स देखकर आसानी से जान सकते हैं.

जहां आप जा रहे हैं, वहां की पूरी और सही जानकारी आपके पास होना बहुत जरूरी है.

जैसे कि वह जगह आपकी लोकेशन से कितनी दूर है, वहां का मौसम आपके अकेले के जाने के लिए अनुकूल है या नहीं, उस जगह में कौन सी भाषा बोली जाती है, या वहां की व्यक्ति या गाइड आपकी कौन सी भाषा समझ पाएंगे, उस जगह के कुछ चुनिंदा होटल्स या रिसॉर्ट की जानकारी जहां आप रुकना चाहते हैं, उस जगह से संबंधित जितनी भी घूमने की जगह है जैसे कि मंदिर, चर्च, पार्क, वाटर फॉल, रिवर, लेकव्यू इत्यादि की जानकारी,

होटल बुकिंग करें || make hotel booking

आप कहीं की भी ट्रैवलिंग कर रहे हैं अगर दो से तिन दिन की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो वहां पर ठहरने के बारे में सोचना जरूरी होता है. वैसे आज के समय में हर जगह पर आपको एक से बढ़कर एक होटल मिल जाते हैं. सस्ते से महंगे हर तरह के होटल आपको विभिन्न सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहते हैं. वैसे सबसे जरूरी चीज कि आज के ऑनलाइन समय में होटल का बुकिंग अपनी यात्रा पर जाने से पहले ही कर सकते हैं. ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन होटल बुकिंग करना ही ज्यादा फायदेमंद होता है. क्योंकि बहुत बार सीजन के समय जिस होटल में आपको रूम चाहिए होता है, वहां पर रूम मिलना मुश्किल होता है और अगर मिलता भी है तो काफी महंगे दाम में रूम मिलता है।

इसके अतिरिक्त होटल बुकिंग कर रहे हैं तो अपने बजट को ध्यान में जरूर रखें. सस्ते के चक्कर में आकर कहीं आप गलत लोकेशन पर होटल बुक ना कर लें. बजट के साथ होटल में मिलने वाली सुविधाओं का भी ध्यान रखें.

मौसम संबंधी जानकारी || weather information

जिसकी जगह घूमने निकल रहे हैं, वहां के मौसम की जानकारी होना बहुत जरूरी है. मौसम के हिसाब से आप अपने कपड़े रख सकते हैं. इसके अलावा यदि मौसम खराब होने सुनामी या तूफान या किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा आने की आशंका हो तो आप कुछ समय के लिए जाना कैंसिल भी कर सकते हैं.

कम लगेज || less luggage

यदि आप सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं तो सबसे जरूरी चीज है आपके साथ कम सामान का होना पूरी कोशिश करें कि आप अपने साथ कम से कम सामान ले जा पाए.

यदि आप एक बैग से काम चला सकते हो तो बहुत ही अच्छी बात है कम सामान होने से आपको कहीं भी यात्रा करने में कोई असुविधा नहीं होगी और आप एक बैग आराम से कहीं भी ले जा पाएंगे. इसके साथ ही यदि आप हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो कम सामान में वहां भी आसानी होगी.

सोलो ट्रिप में जाने की जगहें || Places to go on a solo trip

ऋषिकेश ||Rishikesh

सोलो ट्रिप के लिए सबसे अच्छी जगह गंगा का तट हो सकता है. गंगा के तट पर स्थित ऋषिकेश बेहद खूबसूरत है. यहां आपको धार्मिक ज्ञान भी खूब मिलेगा, क्योंकि यह शहर अपनी धार्मिक विशेषताओं के लिए जाना जाता है. ऋषिकेश में कई आश्रम हैं. जहां, आप अकेले योग और ध्यान कर सकते हैं. इनमें से कुछ आश्रमों में रहना और खाना पूरी तरह मुफ्त है. इसके अलावा, गंगा आरती के साथ ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर, भरत मंदिर, लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, स्वर्ग आश्रम, वशिष्ठ गुफा, गीता भवन आदि स्थानों का भी दौरा किया जा सकता है.

धर्मशाला || Dharamshala

अगर आप शांति की तलाश में हैं और सोलो ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो आपको धर्मशाला के तुशिता मेडिटेशन सेंटर जरूर जाना चाहिए. तुशिता ध्यान केंद्र बौद्ध संत दलाई लामा का जन्मस्थान है. मन की शांति के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मशाला आते हैं. सोलो ट्रिप के लिए धर्मशाला सबसे अच्छी जगह है.

जयपुर || Jaipur

इसके अलावा आप पिंक सिटी जयपुर भी जा सकते हैं. जयपुर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. जयपुर घूमने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. विशेष रूप से, जयपुर सोलो ट्रिप के लिए एक आदर्श स्थान है. कम बजट में जयपुर की सैर की जा सकती है. यहां आपके घूमने के लिए हवा महल, गोविंद देवजी मंदिर, राम निवास बाग, गुड़िया घर, चुलगिरी जैन मंदिर जैसी कई जगहें हैं.

 केरल || Kerala

सोलो ट्रिप के लिए केरल भी बहुत खूबसूरत जगह है. केरल में घूमने के लिए कई जगहें हैं, लेकिन अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो कोवलम की यात्रा अवश्य करें. यह जगह एक पैकेज है जो आपको यात्रा का पूरा आनंद देगी. इस गांव में आप हाउसबोट की सवारी से लेकर, वॉटर स्पोर्ट्स, दर्शनीय स्थलों की यात्रा और शॉपिंग तक सब कुछ कर सकते हैं. कोवलम की यात्रा के दौरान, हाउसबोट पर एक दिन बिताना, जीवन संगीत कैफे और जर्मन बेकरी में भोजन करना न भूलें. आयुर्वेदिक मालिश करवाएं और लोकल मार्केट से खरीदारी करें क्योंकि कोई भी यात्रा खरीदारी के बिना पूरी नहीं होती.

सोलो ट्रैवलिंग के फायदे || Benefits of solo traveling

  • solo travel करना एक बहुत खूबसूरत एहसास होता है. इससे आप के जिंदगी को देखने का नजरिया बदल जाता है.
  • नई जगह घूमने से नए अनुभव इकट्ठे होते हैं और आप वहां की नई-नई संस्कृतियों और नए लोगों से मिल पाते हैं और उन्हें जान पाते हैं.
  • solo travel से हमारे मन का डर खत्म होता है. ज्यादातर ट्रैवलिंग हम अपने परिवार के साथ करते हैं, जिसके कारण अकेले बाहर जाने में हमें संकोच होता है.लेकिन अगर आप सोलो ट्रैवलिंग करने की हिम्मत दिखाते हैं तो एक ही ट्रैवलिंग में आपके अंदर काफी ज्यादा आत्मविश्वास आ जाता है.
  • आपकी फ्रीडम यानी स्वतंत्रता को बढ़ावा मिलता है.  यदि आप स्ट्रेस में है तो आपके तनाव का स्तर भी कम होगा.
  • solo travel करने पर जो सीख शांति और अनुभव मिलेगा, उसकी खुशी काफी लंबे समय तक रहने वाली होती है.
  • जिसकी जगह आप घूमने जा रहे हैं, वहां के लोकल से बात करना और यात्रा के दौरान नए दोस्त बनते हैं.
  • solo travel करने से आप चीजों को और ध्यान से देखते हैं और अच्छे से घूम पाते हैं.
  • solo travel  की सबसे खास बात यह है क्या आप हर समय नई चीजें सीख पाते हैं.
  • solo travel पर निकलने से आपका खर्च भी कम होता है जैसे कि यात्रा की टिकट बुक करना इत्यादि से पैसों की बचत आसानी से हो जाती है.
  • solo travel करनी से आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं जब आपका जहां जाने का मन करता है और वहां घूम सकता है आप पर कोई पाबंदी नहीं होती।
  • solo travel से खुद के साथ पर्याप्त समय बिताने का भरपूर मौका मिलता है.
  • इसके अलावा  solo travel  करने से आपकी सोचने और समझने की क्षमता भी विकसित होती है.
  • प्रॉब्लम सॉल्व करने जिम्मेदारी उठाने और निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होती है.

 

Travel Junoon के Telegram Channel से जुड़ें: https://t.me/traveljunoon

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!