Adventure Tour

Bhagsunag Waterfall : मैक्लोडगंज आएं तो जरूर घूमें भागसुनाग वॉटरफॉल

Bhagsunag Waterfall : अपने ऊचे उंचे-बर्फ से ढके पहाड़, मखमली हरियाली के लिए लोकप्रिय हिमाचल प्रदेश हर वर्ग को अपनी ओर आकर्षित करता है. एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन से लेकर प्राचीन मन्दिरों का खजाना और एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट एंडवेचर डेस्टिनेशन, साथ ही नेचर से प्यार करने वालों के लिए हिमाचल अपनी गोद में ढेरों जगहें समेटे हुए है.

उत्तर भारत गर्मी शुरू होती नहीं कि लोगों की घूमने की प्लानिंग पहले शुरू हो जाती है, अमूमन लोग हिमाचल की वादियों की ओर रुख करना पसंद करते हैं. ये खूबसूरत राज्य हर दो कदम पर पर्यटकों के लिए खजाने छिपाए हुए बैठा है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

अब वो जमाने लद गये जब लोग सिर्फ मनाली, शिमला घूमकर वापस आ जाते थे, अब लोग हिमाचल प्रदेश की नई नई जगहों को घूमना पसंद करते हैं. इसी क्रम में आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, हिमाचल प्रदेश की बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन भाग्सू से, जोकि भाग्सूनाग वाटरफॉल के नाम से जाना जाता है. भागसुनाग झरना मैक्लोडगंज से 2 किलोमीटर दूरी पर है.

भाग्सुनाग वाटरफॉल शायद धर्मशाला का सबसे फेमस पर्यटन स्थल है. भागसुनाग झरना मुख्य सड़क पर स्थित है. जो मैक्लोडगंज और धर्मशाला को जोड़ता है और परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए परफेक्ट जगह है. यहां का प्रमुख आकर्षण प्रसिद्ध भागसुनाथ मंदिर है. झरना धौलाधार घाटी के आधार पर शुरू होता है. नीचे गिरने से पहले, धारा प्रसिद्ध भागसुनाथ मंदिर से भी गुजरती है. भागसु वाटरफॉल मानसून के मौसम में बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है.

 भागसुनाग मंदिर  || Bhagsunag Temple

सुंदर ताल और हरी-भरी हरियाली से घिरा भागसुनाग मंदिर मैकलोडगंज से 3 कि.मी दूर स्थित सबसे पुराने प्राचीन मंदिरों में से एक है. उसको भागसुनाथ मंदिर भी कहते है. यह पवित्र स्थल गोरखा और हिंदू समुदाय के लिए एक पूजनीय स्थल है. मंदिर के चारों ओर दो कुंड पवित्र हैं और उन्हें उपचार की चमत्कारी शक्तियां माना जाता है.  भव्य मंदिर भी डल झील और कोतवाली बाजार जैसे प्रमुख पर्यटक आकर्षणों से घिरा हुआ है. भागसूनाथ मंदिर प्रसिद्ध भागसू झरने के रास्ते में स्थित है.

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा कैसे शुरू हुई और इसके पीछे क्या महत्व है, आइए एक नजर डालते हैं

भाग्सूनाग वाटरफॉल के आस-पास देखने लायक जगह || Places to visit near Bhagsunag Waterfall

करेरी झील : ओक और देवदार के पेड़ों के बीच स्थित झील जो आपका मन मोह लेगी.
त्रिउंड : ट्रैकिंग के शौक़ीन लोगो का अड्डा. यहाँ से आगे वैसे भी बर्फ की वादियां  से शरू हो जाती है.
डल झील : जी सही सुना आपने डल झील पर कश्मीर वाली नहीं.
नड्डी गांव : बहुत ही खूबसूरत जगह. मैक्लोडगंज से 6 किलोमीटर.

मैक्लोडगंज कैसे पहुंचे  || How To Reach Mcleodganj

फ्लाइट से मैक्लोडगंज कैसे पहुंचे || How To Reach Mcleodganj By Flight

आपको बता दें की मैकलोडगंज का नजदीकी हवाई अड्डा गग्गल हवाई अड्डा है.वह कुछ एयरलाइनों की सीमित उड़ानों से जुड़ा हुआ है. उसके अलावा दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मैकलोडगंज के पास का प्रमुख हवाई अड्डा है. वहा से पर्यटक टैक्सी या बसों से बहुत आसानी से मैक्लोडगंज पहुंच सकते हैं.

ट्रेन से मैक्लोडगंज कैसे पहुंचें || How To Reach Mcleodganj By Train

मैक्लोडगंज का नजदीकी जंक्शन पठानकोट रेलवे स्टेशन है.वह 90 किमी दूर और भारत के कई प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. मैक्लोडगंज जाने वाले पर्यटक दिल्ली और जम्मू के बीच चलने वाली ट्रेनों से जा सकते है. उस रास्ते  पर कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन भी चलती रहती हैं. स्टेशन से टैक्सी या बसों से मैक्लोडगंज पहुंच सकते हैं.

Uber New Update : अब Uber ड्राइवर बेवजह नहीं कर पाएंगे Ride कैंसिल, जानें वजह

सड़क मार्ग से मैक्लोडगंज कैसे पहुंचे|| How To Mcleodganj By Road

मैकलोडगंज जाने के लिए राज्य सरकार एव साथ साथ कई निजी बस भी उपलब्ध है. जिसकी सहायता से आप जा सकते है. मैकलोडगंज भारत के बड़े शहरों जैसे धर्मशाला, दिल्ली और चंडीगढ़ से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. मैकलोडगंज बस स्टैंड से कस्बे में कहीं जाने के लिए पर्यटक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं.

मैकलोडगंज जाने के लिए सबसे अच्छा समय || Best Time to Visit Bhagsunag Waterfall

मैक्लोडगंज घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच या सर्दियों के मौसम और मार्च और जून के बीच या गर्मी के मौसम के बीच होता है.यह क्षेत्र में 25 डिग्री सेल्सियस के नजदीक तापमान के साथ सुखद गर्मी का अनुभव होता है. उसके अलावा 1 डिग्री सेल्सियस और 9 डिग्री सेल्सियस के बीच के तापमान के साथ ठंडी या सर्दियां होती हैं. मानसून की बात करे तो यह क्षेत्र में सालाना भारी बारिश होती है. भारी वर्षा के कारण जुलाई और अगस्त में नहीं जाना चाहिए.

Recent Posts

Maha Kumbh 2025: कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे हैं? ठहरने के लिए जाएं इन किफायती जगहों पर

Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More

1 day ago

Christmas: Happy की बजाय क्यों कहते हैं Merry Christmas? Festival में कहां से हुई Santa Claus की एंट्री

Christmas : इस लेख में हम बात करेंगे कि क्रिसमस क्यों मनाया जाता है और इससे… Read More

2 days ago

Christmas Shopping 2024 : क्रिसमस की Shopping के लिए Delhi-NCR के इन बाजारों में जाएं

Christmas Shopping 2024 :  क्रिसमस आने वाला है.  ऐसे में कई लोग किसी पार्टी में… Read More

5 days ago

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में किला घाट कहां है? जानिए क्यों है मशहूर और कैसे पहुंचें

Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More

1 week ago

सर्दियों में खाली पेट गर्म पानी पीने के 5 फायदे

Hot water : सर्दियां न केवल आराम लेकर आती हैं, बल्कि कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं… Read More

1 week ago

Jaunpur Tour : जौनपुर आएं तो जरूर घूमें ये 6 जगह, यहां से लें Full Information

 Jaunpur Tour : उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर की यात्रा करना हमेशा एक सुखद अनुभव… Read More

1 week ago