Adventure Tour

Best Roads for Bike Riding in India : बाइक पर बैठकर निकल चलें भारत के इन 6 रास्तों पर

Bike Tour :  बाइक से लॉन्ग राइड पर जाना हर किसी को पसंद होता है. बाइक पर बैठकर खुली हवा और खूबसूरत व्यू का मजा लेने की बात ही अलग है. अगर आपको भी बाइकिंग करना बेहद अच्छा लगता है,(Best Roads for Bike Riding in India )तो भारत में ऐसे कई रास्ते हैं जिन पर आप बाइकिंग का मजा ले सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको भारत के कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर आप एक बेहतरीन  बाइक राइड पर जा सकते हैं. इन रोड ट्रिप पर आप अकेले जा सकते हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ भी इन ट्रिप का लुत्फ उठा  सकते हैं.

दिल्ली से आगरा बाइक ट्रिप || Delhi to Agra Bike Trip

यमुना एक्सप्रेस-वे के होने की वजह से दिल्ली से आगरा रोड ट्रिप बेहद एडवेंचर हो सकती है. हालांकि यह काफी फ्री रोड है इसलिए सावधानी का भी खास ख्याल रखें. यमुना एक्सप्रेस वे नोएडा से शुरू होता है. ऐसे में दिल्ली से लेकर आगरा तक की दूरी की बात करें तो यह 233 किलोमीटर है. जहां पहुंचने में आपको लगभग चार घंटे लग सकते हैं. आप चाहें तो मथुरा भी घूम सकती हैं.  कृष्ण की नगरी मुथरा न सिर्फ दिखने में खूबसूरत है बल्कि यहां के टेस्टी खाने का भी मजा ले सकते हैं.

दिल्ली से जयपुर बाइक ट्रिप || Delhi to Jaipur Bike Trip

दिल्ली के नजदीक ऐसी कई जगह हैं जो काफी एक्साइटिंग है और बाइक से ट्रैवल करने के लिए परफेक्ट भी है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो अपनी दोस्तों के साथ बाइक ट्रिप प्लान कर सकते हैं. दिल्ली से जयपुर की दूरी कुल 278 किलोमीटर है और समय की बात करें तो आपको 6 घंटे से ऊपर लग सकते हैं. हालांकि सर्दियों में जयपुर घूमना किसी एडवेंचर से कम नहीं है. जयपुर बाइक ट्रिप के लिए परफेक्ट है. आप चाहें तो इसके पास का एरिया जैसे रणथंभौर भी जा सकती हैं.

Bike Tour – बाइक से दूर की ट्रिप कर रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान

बेंगलुरु से ऊटी बाइक ट्रिप || Bangalore to Ooty Bike Trip

बेंगलुरु से ऊटी पहुंचने के लिए आपको 278 किलोमीटर लंबी सड़क यात्रा को पूरा करना होगा, जो कि रामनगर और मैसूर जैसे शहरों से होकर गुजरती है. हालांकि बेंगलुरु से ऊटी तक की रोड ट्रिप का मजा पूरे साल लिया जाता है. प्रकृति के बीच और हरियाली से भरी ये जगह देखने में काफी खूबसूरत है. ऊटी के आसपास कई ऐसी जगहें हैं जहां आप काफी कुछ एक्सपलोर कर सकती हैं.

जयपुर से जैसलमेर की बाइक ट्रिप || Bike Trip from Jaipur to Jaisalmer

राजस्थान अपने कई  टूरिस्ट प्लेसों के लिए जाना जाता है. आप बाइक से जयपुर से जैसलमेर ट्रैवल कर सकते हैं. जयपुर से जैसलमेर तक आपको बेहतरीन और ऐतिहासिक किले नजर आएंगे. जयपुर से जैसलमेर की दूरी 557 किलोमीटर है और इस दूरी को तय करने में 12 घंटे का समय लगता है. बाइक से  इस दूरी को तय करने में आपका मजा दोगुना हो जाएगा.

शिमला से स्पीति वैली की बाइक ट्रिप || Shimla to Spiti Valley Bike Trip

बाइक से शिमला से स्पीति वैली का सफर तय करने के दौरान आप हिमाचल प्रदेश के कई खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस और घाटियों का मजा ले सकते हैं. शिमला का हरा भरा वातावरण और स्पीति की ओर दिखते बर्फ के पहाड़ किसी स्वर्ग से कम नहीं लगते. बाइक से जाते समय आपको रास्ते में झरने, नदियां, भेड़ों के झुंड आदि कई शानदर नजारे देखने को मिल सकते हैं. आपको बता दें कि शिमला से स्पीति वैली की ओर जाने वाली सड़क बेहद संकरी है, इसलिए इस रोड पर बाइक से सफर सावधानी से करें, क्योंकि टेढ़े मेढे मोड़ आपको मुश्किल में डाल सकते हैं

दिल्ली से लेह तक बाइक ट्रिप || Bike Trip from Delhi to Leh

बाइक ट्रिप की बात आए और हम लेह के बारे में न बताएं, ऐसा भला हो सकता है? दिल्ली से लेह तक बाइक ट्रिप बाइकर्स के लिए बेहद लोकप्रिय ट्रिप में से एक है. इनके बीच पड़ने वाले रास्ते बाइक चलाने वाले के लिए कई चैलेंज लेकर आते हैं.भले ही यह ट्रिप खतरनाक रास्तों से भरी हुई है, लेकिन उतनी ही एडवेंचर भी है.

लद्दाख-लेह के गांव में गुजारिए 14 दिन, खर्च होगी सिर्फ आधी सैलरी!

दिल्ली से लेह के बीच बाइक से यात्रा करने में 15 दिन के आसपास का समय लगता है. यह ट्रिप बाइकर्स को कई यादगार अनुभव दे जाती है. इस रास्ते में बाइकिंग करना और आसपास के शानदार दृश्य हर किसी का मन मोह लेते हैं

Recent Posts

Vietnam Travel Blog : क्या आप जल्द ही वियतनाम जाने की योजना बना रहे हैं? तो जानिए कैसे कम खर्च में यात्रा करें

Vietnam Travel Blog : वियतनाम एक खूबसूरत देश है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, शानदार लैंडस्केप… Read More

6 days ago

Who is Ranveer Allahbadia : कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया, जिन्होंने अपने विवादित बयान से लोगों का खींचा ध्यान

Who is Ranveer Allahbadia : जाने-माने डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और पॉडकास्ट होस्ट अनवीर अल्लाहबादिया कॉमेडियन… Read More

2 weeks ago

Rashtrapati Bhavan first wedding : राष्ट्रपति भवन में पहली बार हो रही है शादी, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Rashtrapati Bhavan first wedding :  भारत के राष्ट्रपति का निवास, राष्ट्रपति भवन, देश की ताकत,… Read More

2 weeks ago

Valentine’s Day 2025 : वैलेंटाइन डे वीक में रोमांटिक छुट्टी मनाने के लिए ये हैं 5 बेहतरीन जगहें

Valentine's Day 2025 : फरवरी की शुरुआत और वैलेंटाइन डे के करीब आते ही, क्या… Read More

2 weeks ago

Valentine Week 2025 : रोज़ डे से लेकर प्रॉमिस डे तक, प्यार के 7 दिन मनाने का कैलेंडर यहां है

Valentine Week 2025 :  फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है क्योंकि लोग… Read More

2 weeks ago