Adventure Tour

Best New Year Celebration Destinations In India: यहां मनाएं नए साल का जश्न, कभी नहीं भूल पाएंगे!

Best New year Celebration destinations in India : क्या आप भी नए साल का जश्न मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं? फैमली या फ्रेंड्स के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अगर आप भी बेस्ट डेस्टिनेशंस तलाश रहे हैं, तो बता दें कि भारत में ऐसी कई जगहे हैं जहां आप अपने न्यू ईयर को यादगार बना सकते हैं. कई जगहें तो ऐसी हैं जहां आप कम बजट में ही काफी धमाल मचा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको भारत की इन बेहतरीन जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप आसानी से नए साल का जश्न सेलिब्रेट करने जा सकते हैं.

गोवा || Goa

अगर आप भी ठंड से परेशान हो गए हैं, तो आपको गोवा का टिकट तुरंत बुक करवा लेना चाहिए. बेहद कम बजट में आप आसानी से गोवा घूम कर आ सकते हैं. गोवा में नए साल के मौके पर कई जगह पार्टी होती हैं, ऐसे में अगर आप भी पार्टी शौकीन हैं, तो आपके लिए ये जगह बेस्ट साबित हो सकती हैं. नए साल पर गोवा में कई तरीके के पार्टी का प्लान किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप यहां पहली बार आने का प्लान बना रही है तो आपको पहले से बुकिंग कर लेना चाहिए.

लद्दाख || Ladakh

अगर आपको पहाड़ों पर जाने का मन है तो आपके लिए लद्दाख से बेस्ट जगह कोई भी नहीं हो सकती हैं. लद्दाख काफी खूबसूरत जगह है. नए साल पर आपको यहां ठंड मिलेगी. ऐसे में अगर आपने कभी भी स्नो फॉल नहीं देखा है तो आपके लिए ये जगह बेहद खास हो सकती हैं. यहां आपको स्नो फॉल के साथ काफी कुछ देखने मिलेगा. इसके साथ ही ठंड के दिनों में लद्दाख काफी खूबसूरत लगता है. नए साल पर यहां जाने का मजा ही कुछ और होने वाला है.

श्रीनगर || Srinagar

श्रीनगर काफी खूबसूरत जगह है. यहां आपको काफी मजा आने वाला है. श्रीनगर अगर आप पहले कभी नहीं गए हैं तो आपको नए साल में अपने परिवार या दोस्तों के साथ यहां जरूर जाना चाहिए. डल झील में अपने दोस्तों या परिवार के साथ आप बोटिंग कर सकते हैं. हाउस बोट और झील के आसपास मौजूद यहां के लोकल बाजार आपको काफी ज्यादा पसंद आएंगा. ये जगह काफी खूबसूरत है इससे बेस्ट प्लेस नए साल का जश्न मनाने के लिए कोई और नहीं हो सकता.

गुलमर्ग || Gulmarg

जम्मू और कश्मीर का सबसे खूबसूरत हिले स्टेशन गुलमर्ग है. इसे फूलों का शहर भी कहा जाता है. इसकी सुंदरता के कारण इसे धरती के स्वर्ग का नगीना कहा जाता है. यह देश के प्रमुख पर्यटल स्थलों में शामिल है. आप न्यू ईयर पर गुलमर्ग जाकर यहां की खूबसूरती देख सकते हैं. वैसे तो पूरे कश्मीर में प्राकृतिक सुंदरता बिखरी पड़ी है, लेकिन गुलमर्ग यहां की सबसे सुंदर जगहों में से एक है.

गुलमर्ग दो शब्दों के मेल से बना है, गुल का अर्थ “फूल” और मर्ग मतलब “मैदान” इसी वजह से गुलमर्ग को फूलों का मैदान माना गया है. गुलमर्ग में अफरवत पीक, गुलमर्ग गंडोला, खिलनमर्ग, निंगली नल्ला और गोल्फ कोर्स घूमने की फेमस जगहें हैं.

ऊटी, तमिलनाडु || Ooty, Tamil Nadu

पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर तमिलनाडु का बेहद खूबसूरत प्लेस है और अपने शानदार व्यू के लिए फेमस है. ऊटी में जनवरी का महीना सबसे ठंडा होता है. अगर आप न्यू ईयर पर हसीन वादियों की सैर करना चाहते हैं तो ऊटी आपके लिए बेहतरीन जगह है. यहां दूर तक फैली हसीन वादियां और उन वादियों में ढंके वृक्ष आपको काफी सुकून देंगे.

ऊटी की झील किसी सितारे से कम नहीं लगती. इस जगह को हनीमून स्पॉट के लिए भी काफी पसंद किया जाता है. ऊटी का पूरा नाम उदगमंडलम है. यह हिल स्टेशन न्यू ईयर पार्टी के लिए बेहतरीन जगह है. यहां की ऊटी झील, डोडाबेट्टा चोटी, बॉटनिकल गार्डन, कालहट्टी जलप्रपात और कोटागिरी हिल काफी लोकप्रिय है.

मनाली || Manali

पहाड़ों के बीच बसा मनाली अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है. हिमाचल प्रदेश में स्थित कुल्लु मनाली बर्फ से ढका एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां रेव पार्टियां और म्यूजिक इवेंट्स भी आयोजित किए जाते हैं. यह जगह न्यू ईयर पार्टी करने लिए सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. मनाली में नए साल पर जाकर आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं.

न्यू मैरिड कपल्स के लिए भारत में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए मनाली सबसे अच्छी जगह है. कुल्लु मनाली में सोलंग वैली, रोहतांग पास, भृगु लेक, हिडिम्बा देवी आदि घूमने के लिए अच्छी जगह हैं.

औली, उत्तराखंड || Auli, Uttarakhand

बर्फ से ढंकी चोटियां और स्कीइंग करने के लिए औली एक शानदार जगह है. जनवरी में उत्तराखंड के औली का दौरा करने का अलग ही मज़ा है. हिमालय के मनोरम दृश्य, गुरसन बुग्याल के लिए ट्रेकिंग और एक लुभावना गोंडोला सवारी बहुत ही रोमांचकारी अनुभव देती है. इस रोमांचक जगह पर आकर आप अपने न्यू ईयर को खास बना सकते हैं. औली की आर्टिफिशियल लेक और चतरकुंड लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली जगह हैं.

दार्जिलिंग || Darjeeling

नए साल पर अगर हिल स्टेशन का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको दार्जिलिंग जरूर जाना चाहिए. अपनी खूबसूरती के लिए फेमस इस नगर को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. पश्चिम बंगाल का यह नगर अपनी खूबसूरती और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चाय के लिए फेमस है. ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ के नाम से मशहूर दार्जिलिंग हमेशा से एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन रहा है. यहां आकर प्रकृति एक खूबसूरत रूप देखने को मिलता है.

दूर-दूर तक फैले हरी चाय के खेत, नदियों का संगम, रास्ते में पड़ने वाले जंगल देखने योग्य हैं. यहां की खूबसूरत तस्वीरें देखकर ही लोग यहां आने को मजबूर हो जाते हैं. मौसम साफ रहने पर यहां से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट भी दिखाई देती है. दार्जिलिंग में टाइगर हिल, टॉय ट्रेन, पीस पगोडा, बतासिया लूप और चाय के बागान घूमने के लिए खूबसूरत जगहें हैं.

शिमला || Shimla

शिमला बहुत ही खूबसूरत और जाना माना हिल स्टेशन है. यह प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है. जनवरी में स्नोफॉल का लुत्फ उठाने के लिए आप शिमला का रुख कर सकते हैं. लोग मई-जून की गर्मी से बचने के लिए भी शिमला में छुट्टियों का मज़ा लेना पसंद करते हैं. यहां आप घाटियों का सुंदर दृश्य देख सकते हैं साथ ही चारों ओर हिलालय पर्वत की चोटियां का नज़ारा एक अलग ही अनुभव देता है.

नैनीताल || Nainital

नैनीताल भारत में लेक डिस्ट्रिक्ट के नाम से मशहूर है. यह उत्तराखंड का प्रमुख पर्यटन नगर है. न्यू ईयर पर अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए आप नैनीताल जा सकते हैं. नैनी शब्द का अर्थ है आंखें और ताल का अर्थ है झील. यहां की सबसे प्रमुख झील नैनी झील है, जिसके नाम पर इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा. यहां की नैनीताल लेक, स्नो व्यू पॉइंट, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, सातताल और नैना पीक घूमने की फेमस जगह हैं.

मसूरी || Mussoorie

पर्वतों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी काबिले तारीफ है. देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर दूर यह जगह उत्तराखंड की प्रमुख जगहों में से एक है. पर्यटकों को यह जगह बेहद पसंद है.आप यहां मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी पर रोप-वे द्वारा जाने का आनंद लें सकते हैं. मसूरी में झड़ीपानी फाल, भट्टा फाल, कैम्पटी फाल, मसूरी झील, वाम चेतना केंद्र और क्लाउड्स एंड घूमने के लिए बेहतरीन जगहें हैं.

 

Recent Posts

10 Best Hill Stations In India : भारत के 10 बेस्ट हिल स्टेशन जिन्हें आपको अपनी लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए

10 Best Hill Stations In India : भारत, विविध लैंडस्कैप का देश, ढेर सारे शानदार… Read More

23 hours ago

Mirza Nazaf Khan : महान सैन्य जनरल मिर्जा नज़फ खां ने कैसे बदल डाला भारत का इतिहास?

Mirza Nazaf Khan भारत के इतिहास में एक बहादुर सैन्य जनरल रहे हैं. आइए आज… Read More

3 days ago

Republic Day 2025 : परेड का समय, ऑनलाइन टिकट बुक करने की विधि और नजदीकी मेट्रो

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस भारत के सबसे खास दिनों में से एक है.… Read More

5 days ago

Mahakumbh 2025: कुंभ मेले में सिर्फ़ एक दिन के लिए घूमने जा रहे हैं? प्रयागराज घूमने के दौरान अपनाएं ये ज़रूरी टिप्स

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़… Read More

6 days ago

Prayagraj Travel Blog : प्रयागराज में घूमने की ये जगहे हैं बहुत फेमस

Prayagraj Travel Blog :  क्या आप प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े तीर्थयात्रियों के जमावड़े,… Read More

7 days ago

Kitchen Tips : आटे में कीड़े हैं? इनसे तुरंत छुटकारा पाने के लिए ये टिप्स है बहुत काम की

Kitchen Tips : किचन की सफाई और खाने-पीने की चीजों को सही तरीके से स्टोर… Read More

1 week ago